
कनाडा: डिवाइडर से टकराने पर टेस्ला कार में आग लगी, गुजराती भाई-बहन समेत 4 की मौत
क्या है खबर?
कनाडा में टोरंटो के पास गुरुवार रात 12 बजे के बाद एक टेस्ला डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में कार में सवार 4 भारतीयों की मौत हुई है।
हादसा चेरी स्ट्रीट के पास लेक शोर बुलेवार्ड पर हुआ। इस दौरान कार में 2 युवती और 3 युवक सवार थे।
हादसे में जान गंवाने वाले 2 की पहचान हुई है, जो गुजरात के गोधरा निवासी केटा गोहिल (30) और निल गोहिल (26) हैं। दोनों भाई-बहन थे।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
CBC न्यूज के मुताबिक, हादसे के समय कार लेक शोर पर तेज गति से जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद एक कंक्रीट के खंभे से जा टकराई।
हादसे के बाद कार में आग लग गई। सूचना के बाद जब मौके पर अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे तो आग पूरी तरह से कार को घेर चुकी थी।
आग बुझाने के बाद कार के अंदर 4 लोगों के शव मिले थे।
जांच
एक 20 वर्षीय युवती को बचाया गया
स्थानीय पुलिस ने बताया कि कार को जलती देखकर एक व्यक्ति मदद के लिए आगे आया था और उन्होंने जलती कार से एक 20 वर्षीय युवती को बाहर निकालने में सफल हुए थे।
युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उस व्यक्ति का आभार जताया है।
पुलिस का कहना है कि निश्चित रूप से आग की तीव्रता सीधे तौर पर टेस्ला में बैटरी सेल से जुड़ी हुई है, मामले की जांच की जारी है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद बुरी तरह जली कार
🚨 A tragic accident occurred on Lakeshore Blvd E after midnight in Toronto, where a Tesla crashed into a guardrail and caught fire. 😢 Only one person was rescued in time, while sadly, the other four passengers did not survive. 🙏💔 #Toronto #RoadSafety #TragicNews #usa pic.twitter.com/O0BTrWnx8x
— INM24 Updates 🚨™ (@inm24news) October 24, 2024