कनाडा: डिवाइडर से टकराने पर टेस्ला कार में आग लगी, गुजराती भाई-बहन समेत 4 की मौत
कनाडा में टोरंटो के पास गुरुवार रात 12 बजे के बाद एक टेस्ला डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में कार में सवार 4 भारतीयों की मौत हुई है। हादसा चेरी स्ट्रीट के पास लेक शोर बुलेवार्ड पर हुआ। इस दौरान कार में 2 युवती और 3 युवक सवार थे। हादसे में जान गंवाने वाले 2 की पहचान हुई है, जो गुजरात के गोधरा निवासी केटा गोहिल (30) और निल गोहिल (26) हैं। दोनों भाई-बहन थे।
कैसे हुआ हादसा?
CBC न्यूज के मुताबिक, हादसे के समय कार लेक शोर पर तेज गति से जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद एक कंक्रीट के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। सूचना के बाद जब मौके पर अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे तो आग पूरी तरह से कार को घेर चुकी थी। आग बुझाने के बाद कार के अंदर 4 लोगों के शव मिले थे।
एक 20 वर्षीय युवती को बचाया गया
स्थानीय पुलिस ने बताया कि कार को जलती देखकर एक व्यक्ति मदद के लिए आगे आया था और उन्होंने जलती कार से एक 20 वर्षीय युवती को बाहर निकालने में सफल हुए थे। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उस व्यक्ति का आभार जताया है। पुलिस का कहना है कि निश्चित रूप से आग की तीव्रता सीधे तौर पर टेस्ला में बैटरी सेल से जुड़ी हुई है, मामले की जांच की जारी है।