LOADING...
कनाडा के टोरंटो में सामूहिक गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायल
कनाडा के टोरंटो में सामूहिक गोलीबारी में 1 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कनाडा के टोरंटो में सामूहिक गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायल

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2025
09:27 am

क्या है खबर?

कनाडा में ओंटेरियो की राजधानी टोरंटो में मंगलवार रात को हुई सामूहिक गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी की घटना रात साढ़े 8 बजे नॉर्थ यॉर्क में यॉर्कडेल शॉपिंग सेंटर के पास लॉरेंस हाइट्स इलाके में हुई है, जो रिहायशी इलाका है। टोरंटो पुलिस ने बताया कि हमलावर और गोलीबारी के कारणों की जानकारी नहीं दी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो स्थिर हैं।

गोलीबारी

इलाके में नाकाबंदी

टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने एक्स लिखा, 'लॉरेंस हाइट्स इलाके में आज शाम हुई गोलीबारी की खबर से मैं परेशान हूं। मेरा कार्यालय टोरंटो पुलिस के संपर्क में है, जो अभी घटनास्थल पर है और जांच कर रही है, और स्थानीय पार्षद डिप्टी मेयर माइक कोले के संपर्क में है।' पुलिस ने रनी एवेन्यू फ्लेमिंगटन रोड क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और हमलावर की तलाश कर रही है। इलाके में एक कमांड पोस्ट लगाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी

पिछले हफ्ते भी हुई थी गोलीबारी

पिछले हफ्ते वीकेंड पर उत्तरी कैरोलिना में एक हाउस पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई थी, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत और 11 लोग घायल हुए थे। गोलीबारी में 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जेल में रखा गया है।