कंबोडिया: 17 दिनों से लापता चीन निर्मित सैन्य हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, दोनों पायलट की मौत
क्या है खबर?
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश कंबोडिया में पिछले 17 दिनों से लापता सैन्य हेलीकॉप्टर का पता चला है। उसका मलबा मंगलवार को एक पहाड़ की चोटी पर देखा गया।
कंबोडियन समाचार वेबसाइट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के राज्य सचिव छूम सोचेत ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि खोजी टीम ने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत पुरसैट में घने जंगलों वाले कार्डामम पहाड़ों में चीन निर्मित जेड-9 हेलीकॉप्टर का मलबा देखा।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को उड़ाने वाले दोनों पायलट की मौत हो चुकी है।
हादसा
12 जुलाई को हुआ था लापता
उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर भेजे गए सैन्य बचाव कर्मियों ने क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के अंदर एक पायलट का शव पाया है, जबकि दूसरे पायलट का शव करीब 200 मीटर दूर मिला है।
12 जुलाई को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर उड़ा था, जिसके कुछ देर बाद खराब मौसम के कारण उनका वायुसेना मुख्यालय से संपर्क टूट गया।
पिछले 17 दिनों से सैन्यकर्मी की टीम हेलीकॉप्टर को ढूंढ रही थी। हादसे में हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
जांच
2014 में भी हुआ था चीन निर्मित हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
खबरों के मुताबिक, 2014 में भी कंबोडिया में ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें चीन निर्मित जेड-9 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था।
हादसे के समय हेलीकॉप्टर में वायुसेना के 4 अधिकारी सवार थे, जिनमें वायुसेना के हेलीकॉप्टर इकाई के 2 प्रमुख जनरल और 2 पायलट शामिल थे।
हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर राजधानी नोम पेन्ह के दक्षिण में एक तालाब में गिरा था।