बांग्लादेश: शेख हसीना के गठबंधन में शामिल जातीय पार्टी के मुख्यालय में तोड़फोड़, आग लगाई गई
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से गठबंधन करने वाली जातीय पार्टी के ढाका स्थित मुख्यालय में गुरुवार रात को तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। जातीय पार्टी ने शुक्रवार को ढाका में एक रैली आयोजित करने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में नाराजगी फैल गई। प्रदर्शनकारी छात्र श्रमिक जनता के बैनर तले मशाल लेकर जातीय पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे। तभी उनकी यहां मौजूद पार्टी के सदस्यों से हिंसक झड़प शुरू हो गई।
मुख्यालय पर हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली
घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन अभी किसी की पहचान सामने नहीं आई है। जातीय पार्टी पर हुए हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन छात्र नेता हसनत अब्दुल्ला ने फेसबुक पोस्ट में जातीय पार्टी को 'राष्ट्रीय गद्दार पार्टी' बताया। हसनत पूर्व में छात्र आंदोलन से जुड़े थे। जनता पार्टी के महासचिव ने इसके लिए छात्रों को दोषी ठहराया है।
बांग्लादेश में जातीय पार्टी के बाहर जमा भीड़
बांग्लादेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है जातीय पार्टी
जातीय पार्टी बांग्लादेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इसकी स्थापना 1980 के दशक में पूर्व सैन्य तानाशाह हुसैन मुहम्मद इरशाद ने की थी, जो बाद में राष्ट्रपति भी बने थे। पार्टी शेख हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग के साथ गठबंधन में थी।