बांग्लादेश: प्रधानमंत्री आवास में घुसे उपद्रवियों ने उड़ाई दावत, मची लूट
क्या है खबर?
बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) छोड़ दिया और सेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षित जगह पहुंच गईं।
इस बीच ढाका की सड़कों से होते हुए प्रदर्शनकारी गणभवन में घुस गए और उत्पात मचा दिया।
उन्होंने न केवल राजकीय परिसर में नाव चलाई बल्कि भवन के अंदर का बेशकीमती सामान तोड़ दिया।
उपद्रवियों ने परिसर के बगीचे को भी तहस-नहस कर दिया और लूटपाट की।
प्रदर्शन
परिसर के अंदर तालाब में मारी मछलियां
सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के परिसर में दाखिल होने के कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में कई प्रदर्शनकारी भोजनालय में घुसकर दावत उड़ाते नजर आ रहे हैं।
दूसरे वीडियो में एक कमरे के अंदर पड़े बिस्तर पर प्रदर्शनकारी लेटा हुआ है। कमरे में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर लगी है। प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए और तालाब में मछलियां मारी।
कुछ प्रदर्शनकारी भवन से कई कीमती सामान, गद्दे लूटकर ले जाते दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रदर्शनकारियों का वीडियो
#Bangladesh: Full video of protestors storming PM’s palace in Dhaka. Protestors can be seen inside the office of Sheikh Hasina.pic.twitter.com/I0F0vPJYpY
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 5, 2024
ट्विटर पोस्ट
बिस्तर में लेटा हुआ प्रदर्शनकारी
Protestors enjoying inside official resistance of #Bangladesh Prime Minister #SheikhHasina
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) August 5, 2024
After Myanmar, Sri Lanka & Pakistan. Bangladesh is new victim of US Ops.
pic.twitter.com/rx99CTeUAK