बांग्लादेश के नेताओं ने भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जलाई जयपुरिया चादर
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) भारतीय उत्पादों का विरोध कर रही है। उन्होंने उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। BNP के संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने प्रतीक के तौर पर जयपुर की चादर जलाकर विरोध जताया। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी जलाई थी। उन्होंने कहा कि वह भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान करते हैं और भारतीय आक्रमण के खिलाफ विरोध जताने के लिए इसे जला रहे हैं।
बांग्लादेश के नेता ने जलाई जयपुर की चादर
बांग्लादेश में भारत को लेकर बढ़ रहा विवाद
बांग्लादेश में अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हटने के बाद हिंदू अल्पसंख्यक के खिलाफ हमले तेज हुए हैं। हिंदू हमलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार करने के बाद विवाद और बढ़ गया। हसीना के हटने के 3 महीने बाद भारतीय विदेश सचिव पहली बार सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने समकक्ष से मिलकर अल्पसंख्यक पर हमलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की।