बांग्लादेश के चटगांव में हिंसक झड़प के बीच 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, जानिए कारण
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच चटगांव में हिंसक झड़प हुई, जिसमें हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया। खबरों के मुताबिक, उपद्रवियों ने चटगांव के फिरंगी बाज़ार में लोकनाथ मंदिर, मनसा माता मंदिर और हजारी लेन में काली माता मंदिर में तोड़फोड़ की है। बांग्लादेश में हिंदू नेता और इस्कॉन के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द की है।
प्रदर्शन के दौरान हमला
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी ठाकुरगांव में शांतिपूर्ण तरीके से जमा हुए थे, तभी यहां बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक सरकारी वकील के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सहायक लोक अभियोजक सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है। इलाके में तनाव बना हुआ है।
चिन्मय कष्ण दास को ढाका से किया गया था गिरफ्तार
कृष्ण दास प्रभु उर्फ चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी हिंदू नेता और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के सदस्य हैं। रविवार को ढाका से चटगांव जाते समय उनको हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष खुफिया जासूसी शाखा ने हिरासत में ले लिया। दास बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठा रहे हैं। पिछले दिनों एक प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा लहराने पर भी कृष्ण दास समेत कई भारतीयों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था।