
बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस मंदिर पहुंचे, हिंदू समुदाय से मुलाकात की
क्या है खबर?
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों के बीच नवगठित अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस मंगलवार को ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे।
यहां उन्होंने हिंदू समुदाय से मुलाकात की। साथ ही माइनोरिटी राइट्स मूवमेंट का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मोहम्मद यूनुस से मिला। छात्रों के संगठन ने 8 सूत्रीय मांगे रखी हैं।
बता दें कि राजधानी ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर बांग्लादेश में सबसे पवित्र शक्ति पीठ हिंदू मंदिर है।
दौरा
सभी से एकजुटता बनाने की अपील
खबरों के मुताबिक, मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर में कहा कि लोगों को इस संकट के समय बांटने की जगह एकजुट होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां सभी एक परिवार की तरह रहें और परिवार में झगड़ा और भेदभाव न हो।
उन्होंने धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव न करने की अपील की और संविधान के मुताबिक चलने को कहा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
ट्विटर पोस्ट
ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख डाॅ. यूनुस कुछ देर पहले ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे और हिंदुओ से मुलाकात की। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक घबराएं नही, देश मे सबको अपने धर्म की आजादी है। हम अल्पसंख्यकों की आजादी सुनिश्चित करेंगे। ढाका से @ShoaibRaza87 pic.twitter.com/oz5e3LK3gh
— Rizwan Ahmad رضوان احمد (@RizwanahmadIND) August 13, 2024