Page Loader
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर मंडराया खतरा, हिंदू घरों और दुकानों पर हमला
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों में डर का माहौल (तस्वीर: एक्स/@realwajidkhan)

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर मंडराया खतरा, हिंदू घरों और दुकानों पर हमला

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2024
11:09 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और उनके देश छोड़कर जाने से स्थिति बेकाबू होती दिख रही है। देश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। डेली स्टार के मुताबिक, राजनीतिक संघर्ष के बीच सोमवार को 27 जिलों में हिंदू घरों और प्रतिष्ठानों को उग्र भीड़ ने निशाना बनाया है। कई जगह लूटपाट की गई और कई दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस भी असहाय दिख रही है।

हिंसा

मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर को जलाया गया

इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने एक्स पर बताया कि मेहरपुर (खुलना डिवीजन) में एक किराए पर चल रहे एक इस्कॉन केंद्र को निशाना बनाया गया। यहां मंदिर को भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों सहित जला दिया गया। केंद्र में रहने वाले 3 भक्त किसी तरह भागने में सफल रहे। इसके अलावा लालमोनिरहाट सदर जिले में नगर पालिका के हिंदू सदस्यों के घरों में लूटपाट और दुकानों पर तोड़फोड़ की गई।

मदद

सेना ने जारी किया नंबर

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों को देखते हुए सेना की ओर से हेल्पलाइन नंबर (+880-16-4196-8237, +880-17-3899-8458) जारी किए गए हैं। अलग-अलग 13 जिलों में सेना के अधिकारियों की टीम इन हेल्पलाइन नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा ढाका में सेना ने कैप्टन के 10 अधिकारियों को हिंदुओं की मदद के लिए तैनात किया है। कई इलाकों में हिंसक भीड़ को हिंदुओं पर हमला करने से स्थानीय लोगों ने भी रोक दिया।