Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: महिला सांसद ने संसद भवन में प्रभावशाली नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@BrandiSaari)

ऑस्ट्रेलिया: महिला सांसद ने संसद भवन में प्रभावशाली नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

लेखन गजेंद्र
Jun 15, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया की निर्दलीय महिला सांसद लिडिया थोर्प ने संसद भवन के अंदर लिबरल पार्टी के प्रभावशाली नेता डेविड वान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। थोर्प ने डेविड वान पर आरोप लगाया कि उनको संसद भवन परिसर में गलत तरीके से छुआ गया और उन पर यौन टिप्पणियां भी की गईं। थोर्प के आरोपों को वान ने गलत बताया है। हालांकि, लिबरल पार्टी ने आरोपों के बाद गुरुवार को वान को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।

शर्मनाक

ऑस्ट्रेलिया में पहले भी आ चुका है ऐसा मामला 

थोर्प ने मीडिया में कहा, "मैं इन घटनाओं से मैं इतना डर गई कि संसद भवन परिसर में अकेले आने में भी डर लगता था। मैं ऑफिस के दरवाजे से बाहर निकलने में भी डरती थी और दरवाजा खोलने के बाद पहले देखती थी कि कोई है तो नहीं। उसके बाद ही बाहर निकलती थी।" बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में महिला यौन उत्पीड़न का पहला मामला नहीं है। इससे पहले कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।