चीन की जेल मे बंद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने लिखा- 1 साल में मिली महज 10 घंटे धूप
चीन की जेल में बंद ऑस्ट्रेलिया की पत्रकार चेंग लेई यीर्न (48) का भावुक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्होंने जेल के हालात को बयां किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लिखा कि वह खुली धूप में बैठना चाहती हैं और अपने बच्चों से मिलना चाहती हैं। उन्होंने लिखा, "मेरी कोठरी में सिर्फ खिड़की से सूरज की रोशनी आती है, लेकिन वह एक साल में सिर्फ 10 घंटे धूप में रह सकीं। मुझे बच्चों की याद आती है।"
पत्रकार ने अपने पार्टनर निक कोले को लिखा है पत्र
चेंग लेई ने अपने पार्टनर निक कोले को यह भावुक पत्र लिखा है, जिसको कोले ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। अब यह पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेई ने लिखा है कि उन्होंने पिछले 3 साल से न तो चिड़िया देखी है और न ही कोई पेड़ और न समुद्र। उन्होंने लिखा कि साल में केवल एक बार ही उन्हें अपने बिस्तर को खुली हवा में ले जाने की अनुमति है।
क्या है मामला?
चीनी मूल की ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार लेई चीन के सरकारी न्यूज चैनल CGTN की एंकर थीं। उन्हें खुफिया सूचनाएं लीक करने के आरोप में 2020 में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, सरकार ने उनकी गिरफ्तारी 2021 में दिखाई। लेई 3 साल पहले रहस्यमयी ढंग से लापता हुई थीं और उसके बाद पता चला कि वह जेल में बंद हैं। चीन और ऑस्ट्रेलिया के संबंध खराब होने से लेई की रिहाई पर बातचीत रुकी हुई थी। हालांकि, अब इसमें कुछ प्रगति हुई है।