LOADING...
ऑस्ट्रेलिया: केर्न्स में होटल की छत से टकराया हेलीकॉप्टर, 400 पर्यटकों को बचाया गया
ऑस्ट्रेलिया में होटल की छत से टकराया हेलीकॉप्टर (प्रतीकात्मक: पिक्सल)

ऑस्ट्रेलिया: केर्न्स में होटल की छत से टकराया हेलीकॉप्टर, 400 पर्यटकों को बचाया गया

लेखन गजेंद्र
Aug 12, 2024
10:08 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड प्रांत के पर्यटन शहर केर्न्स में रविवार रात को एक हेलीकॉप्टर होटल की छत से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे में पायलट की मौत हुई है। घटना के दौरान होटल में मौजूद 400 से अधिक पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने बताया कि पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है, जिसके लिए फॉरेंसिक जांच चल रही है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

क्वींसलैंड राज्य पुलिस ने एक बयान में बताया कि रात को केर्न्स शहर में स्थित हिल्टन के डबल ट्री होटल में एक डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर आकर टकरा गया। यह होटल ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ का एक प्रमुख प्रवेशद्वार है। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर के 2 रोटर ब्लेड टूट गए और एक होटल के पूल में जा गिरा। इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी। हेलीकॉप्टर में केवल पायलट सवार था। मामले की जांच चल रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद होटल में लगी आग