ऑस्ट्रेलिया: अपने 4 बच्चों की हत्या के लिए जेल में बंद महिला 20 साल बाद रिहा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में अपने 4 छोटे बच्चों की हत्या करने के मामले में जेल में बंद और 'सबसे खतरनाक सीरियल किलर' के रूप में चर्चित कैथलीन फोल्बिग को 20 साल बाद रिहा कर दिया गया।
फोल्बिग को 2003 में हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए जेल भेजा गया था। 1989 से एक दशक के बीच उनके 4 बच्चों कालेब, पैट्रिक, सारा और लौरा की मौत गई थी।
फोल्बिग पर आरोप था कि उन्होंने गला दबाकर बच्चों को मारा।
रिहा
हत्या का नहीं मिला कोई प्रमाण
फोल्बिग के बच्चों की मौत 19 दिन से 19 महीने की आयु में हुई थी। 2019 की जांच में फोल्बिग पर संदेह के लिए कोई आधार नहीं मिला। फोल्बिग ने भी खुद को हमेशा निर्दोष बताया था।
2021 में ऑस्ट्रेलिया और विदेशों के वैज्ञानिकों ने फोल्बिग की रिहाई के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें कहा गया कि नए फॉरेंसिक सबूतों से पता चलता है कि अस्पष्टीकृत मौतें वास्तव में आनुवंशिक परिवर्तन या जन्मजात असामान्यताओं से जुड़ी थीं।