Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में फिर चाकूबाजी; बिशप पर कई बार चाकू से हमला, कई अन्य लोग घायल
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चर्च के अंदर बिशप को चाकू मारा (तस्वीर: एक्स/@romytweeting)

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में फिर चाकूबाजी; बिशप पर कई बार चाकू से हमला, कई अन्य लोग घायल

लेखन गजेंद्र
Apr 15, 2024
05:26 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सोमवार को चर्च के अंदर एक बिशप को धर्म उपदेश के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इस दौरान कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। BBC के मुताबिक, घटना वेकले के क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में हुई थी। चाकूबाजी में घायल बिशप और अन्य लोगों को काफी चोटें आई हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

हमला

आरोपी को गिरफ्तार किया गया

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें काले रंग के कपड़े पहना व्यक्ति बिशप के पास पहुंचता है और चाकू से हमला करना शुरू कर देता है। इस दौरान चर्च में चीख पुकार मच जाती है और लोग हमलावर को पकड़ लेते हैं। घटना चर्च की सभा की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो में कैद हुई। पुलिस का कहना है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

जानकारी

2 दिन पहले मॉल में हुई थी चाकूबाजी

इससे पहले सिडनी में शनिवार को एक व्यक्ति ने मॉल में चाकू से हमला कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। व्यक्ति मानसिक रोगी बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना के बाद हमलावर पर गोलीबारी की, जिससे वह मारा गया।

ट्विटर पोस्ट

सावधान, वीडियो विचलित कर सकता है