Page Loader
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत के नाम पर प्रधानमंत्री को भेंट की चीनी युद्धाभ्यास की तस्वीर
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर (दाएं) भारत पर हमले के नाम पर चीनी युद्धाभ्यास की तस्वीर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सौंपते हुए (तस्वीर: एक्स/@AppWarRoom)

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत के नाम पर प्रधानमंत्री को भेंट की चीनी युद्धाभ्यास की तस्वीर

May 26, 2025
02:32 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का प्रयास किया है। यह प्रयास किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अपने ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बेवकूफ बनाते हुए किया है। दरअसल, मुनीर ने प्रधानमंत्री शरीफ को चीन के युद्धाभ्यास की एक 6 साल पुरानी तस्वीर को भारत पर हमले की बताकर भेंट किया है। हालांकि, इसके सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार की पूरी पोल खोलकर रख दी।

आयोजन

मुनीर ने प्रधानमंत्री को एक समारोह में भेंट की तस्वीर

यह तस्वीर कथित तौर पर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल मुनीर द्वारा आयोजित एक हाई-प्रोफाइल डिनर में पेश की गई थी। यह कार्यक्रम राजनीतिक नेतृत्व, सशस्त्र बलों की दृढ़ प्रतिबद्धता और ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस के दौरान पाकिस्तान के लोगों की अदम्य भावना को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान मुनीर ने अपने सेना की तारीफ के लिए चीनी युद्धाभ्यास की पुरानी फोटो को ही भारत पर हमला बताकर प्रधानमंत्री को भेंट कर दी, लेकिन यह झूठ पकड़ा गया।

हकीकत

क्या है तस्वीर की हकीकत?

यह तस्वीर दरअसल एक पुरानी तस्वीर है जिसे पिछले पांच सालों में कई बार इस्तेमाल किया गया है। यह PHL-03 की है जो चीनी मूल का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है। इसे मूल रूप से 2019 में शेयर किया गया था और इसका श्रेय फोटोग्राफर हुआंग हाई को दिया जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत बताया कि यह फोटो पाकिस्तान के ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस की नहीं, बल्कि 2019 के चीनी युद्धाभ्यास की है। इससे पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ रहा है।