अमेरिकाः अपने घर में मृत पाया गया भारतीय परिवार, शवों पर गोलियों के निशान
अमेरिका में आंध्र प्रदेश का एक परिवार अपने घर में मृत पाया गया है। मृतकों के शरीर पर गोलियों के निशान हैं। यह घटना शनिवार को आईओवा राज्य के वेस्ट डेस मोइनेस में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 44 वर्षीय चंद्रशेखर सुंकारा, 41 वर्षीय लावण्या, 15 और 10 के दो लड़कों के रूप में हुई है। चंद्रशेखर आंध्र के सुंदरू के रहने वाले थे और उच्च शिक्षा के अमेरिका गए थे। उनके मां-पिता हैदराबाद में रहते हैं।
किराये के घर में रहता था परिवार
पढ़ाई के बाद चंद्रशेखर अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही बस गए। जांच अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर आईओवा पब्लिक सेफ्टी टेक्नोलॉजी सर्विस ब्यूरो में नौकरी करते थे। उनके घर में उनके अलावा चार और लोग रहते थे। पुलिस के मुताबिक, चंद्रशेखर और उनका परिवार किराये के घर में रहता था, जहां यह घटना घटी। जिंदा बचे शख्स ने जब लोगों से मदद मांगी तो पुलिस को संदिग्ध हत्याओं के इस मामले की सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों ने बताया डिप्रेशन में थे चंद्रशेखर
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक और तकनीकी जांच से पता चला है कि घटना से पहले घर में कोई बाहरी शख्स नहीं आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि चंद्रशेखर डिप्रेशन में था और हो सकता है उसने परिवार की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हो।
पुलिस को ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों पर गोलियों के निशान हैं, लेकिन ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और घटना से उठे सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।