एयर स्ट्राइक पर भारत के साथ अमेरिका, पाकिस्तान को आतंकियों पर कार्रवाई करने को कहा
पुलवामा आतंकी हमले के जबाव में भारत की पाकिस्तान में घुस कर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की शिकायत करने में लगा हुआ है। इधर, भारत भी हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने के लिए तैयार है और उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपने पक्ष में करने की कोशिश पाकिस्तान से पहले ही शुरु की दी। इसी का असर है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद को शह देने के लिए जमकर फटकार लगाई है।
अमेरिका ने की संयम दिखाने की अपील
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत की कार्रवाई के बाद जारी अपने बयान में पाकिस्तान को उसकी जमीन पर फलफूल रहे आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही है। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने 26 फरवरी को भारतीय कार्रवाई के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बात की। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम दिखाने और तनाव में वृद्धि को रोकने की अपील की।
'आतंकियों पर तुरंत कार्रवाई करे पाकिस्तान'
बयान के अनुसार, पोम्पियो ने सुषमा से भारत-अमेरिका की गहरी सुरक्षा साझेदारी और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के बारे में बात की। वहीं, महमूद कुरैशी ने अपनी बातचीत में उन्होंने कोई जबावी सैन्य कार्रवाई करके तनाव को और बढ़ाने से गुरेज करने को कहा। उन्होंने कुरैशी से उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने को भी कहा। उन्होंने दोनों विदेश मंत्रियों को सीधे बातचीत करने की सलाह दी।
फ्रांस ने भी किया भारत का समर्थन
अमेरिका से पहले मौजूदा मुद्दे पर फ्रांस भी भारत को समर्थन दे चुका है। मंगलवार को फ्रांस ने कहा था कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। उसने आतंकियों और उनको शह देने वालों पर कार्रवाई को जरूरी बताया था। बता दें कि पुलवामा हमले के जबाव में 26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट और POK में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला किया था।