Page Loader
अमेरिका: अटलांटिक सिटी के मेयर और पत्नी ने किशोर बेटी को बुरी तरह पीटा, जांच शरू
अमेरिका के अटलांटिक सिटी के मेयर और उनकी पत्नी पर बेटी को पीटने का आरोप (तस्वीर: एक्स/@KeeleyFox29)

अमेरिका: अटलांटिक सिटी के मेयर और पत्नी ने किशोर बेटी को बुरी तरह पीटा, जांच शरू

लेखन गजेंद्र
Apr 16, 2024
10:54 am

क्या है खबर?

अमेरिका में न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी के मेयर और उनकी पत्नी पर अपनी किशोर बेटी को बुरी तरह पीटने और उसके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। USA टुडे के मुताबिक, दंपति ने अपनी बेटी को कई मौकों पर न केवल मुक्कों से मारा, बल्कि झाड़ू से भी पिटाई की। यह व्यवहार काफी समय से किया जा रहा था। अटलांटिक काउंटी अभियोजक कार्यालय ने मेयर मार्टी स्मॉल (50) और उनकी पत्नी लॉक्वेटा (47) पर मामला दर्ज किया है।

अपराध

लड़की को तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई

अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, लड़की की उम्र 14 से 15 साल के बीच है। दंपति पर आरोप है कि उन्होंने झाड़ू से उसे तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। लॉक्वेटा अटलांटिक सिटी स्कूल की अधीक्षक भी हैं। उन्होंने अपनी बेटी के कंधों पर बेल्ट से हमला किया और उसके बालों को खींचकर सीढ़ियों से धकेल दिया। मेयर पर खतरनाक धमकी का भी आरोप है। मारपीट का मामला दिसंबर, 2023 से जनवरी 2024 के बीच का है।

जांच

मेयर ने आरोपों को नकारा

अभियोजक कार्यालय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्मॉल परिवार ने फोन करने पर किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में स्मॉल परिवार ने मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह एक पारिवारिक मामला है, कोई अपराध नहीं, उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं। दूसरी तरफ अटलांटिक सिटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने स्मॉल परिवार को उनके खिलाफ आरोपों पर समन जारी किया है।