उड़ान के दौरान ही एक-दूसरे से मारपीट करने लगे एयर फ्रांस के पायलट, निलंबित
क्या है खबर?
जेनेवा से पेरिस की ओर जा रही एयर फ्रांस की फ्लाइट में दो पायलेटों के बीच कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है।
उड़ान के वक्त ही कॉकपिट में दोनों पायलेटों के बीच सामान रखने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला थप्पड़बाजी तक पहुंच गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में लड़ाई का यह मामला जून में हुआ था।
घटना
केबिन क्रू के सदस्यों ने मामले को शांत कराया
ला ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलेट और को-पायलेट के बीच फ्लाइट उड़ने के कुछ वक्त के बाद हाथापाई हुई। दोनों ने एक दूसरे का कॉलर पकड़ा और इसके बाद थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
केबिन क्रू को कॉकपिट में हो रहा शोर सुनाई पड़ा जिसके बाद वो वहां पहुंचकर मामले को शांत कराने लगे।
मामला शांत होने के बाद दोनों पायलटों के साथ केबिन क्रू के सदस्यों को भी बैठाया गया ताकि दोबारा झगड़ा न शुरू हो।
बयान
एयर फ्रांस की प्रवक्ता ने क्या कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फ्रांस की प्रवक्ता ने शनिवार यानि 27 अगस्त को बताया कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया गया और फ्लाइट सामान्य तौर पर चलने लगी थी। पायलेट अपने इस व्यवहार के लिए मैनेजमेंट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी
नियमों के उल्लंघन के कारण हुई सुरक्षा में कमी
यह घटना फ्रांस की नागर विमानन सेफ्टी इंवेस्टीगेशन अथॉरिटी BEA की उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि एयर फ्रांस-KLM की फ्रांसीसी शाखा में प्रक्रियाओं में बदलाव और उनके उल्लंघन के कारण सुरक्षा में कमी आई है, जिसके कारण कई खामियां देखने को मिली हैं।
पायलेटों के बीच गाली-गलौज के साथ-साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद एयर फ्रांस ने फ्लाइट से संबंधित जांच और सुरक्षा ऑडिट बढ़ाए जाने की अपील की है।
जानकारी
घटना से फ्लाइट पर कोई बुरा असर नहीं हुआ
BEA ने कहा कि उसे नोटिफिकेशन नहीं दिया गया क्योंकि इस घटना का फ्लाइट पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच एयर फ्रांस फ्लाइट एक और मामले को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें क्रू की लापरवाही की बात कही जा रही है।
जानकारी
फ्लाइट की टैंक से तेल लीक की घटना
मंगलवार की BEA रिपोर्ट में एक और एयर फ्रांस फ्लाइट के बारे में बात की गई, जिसमें दिसबंर, 2020 में चाड के उपर से गुजर रहे पायलेटों को एयरबस A330 के टैंक से 1.4 टन तेल के रिसाव का पता चला।
दरअसल, क्रू मेंबर ने सुरक्षा नियमों का सही ढंग से पालन नहीं किया था। इसकी वजह से फ्लाइट के उड़ने या लैंडिंग के वक्त आग लगने का खतरा होता है।
हालांकि फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कर लिया गया था।