
वायरल वीडियो ने बदली स्ट्रीट लैंप के नीचे बैठकर होमवर्क कर रहे बच्चे की किस्मत
क्या है खबर?
कुछ सप्ताह पहले पेरू में एक 11 वर्षीय बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बच्चा रात को स्ट्रीट लैंप के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहा था।
इस बच्चे का नाम विक्टर मार्टिन एजेंलो कॉर्डोबो है। एक CCTV में कैद हुई इस फुटेज में दिख रहा है कि विक्टर लैंप के नीचे बैठकर अपना होमवर्क पूरा कर रहा था।
विक्टर की लगन और वायरल वीडियो ने उसकी किस्मत बदल दी है।
यह कैसे हुआ? आइये जानते हैं।
वायरल वीडियो
ऐसे वायरल हुआ वीडियो
पेरू के मोश शहर की पुलिस ने सिक्योरिटी कैमरा खंगालते हुए देखा कि एक बच्चा रात को स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठा है। उन्हें उस पर संदेह हुआ।
जब उन्होंने गौर से फुटेज देखे तो उन्हें पता चला कि बच्चा स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर अपना होमवर्क कर रहा है।
बच्चे की लगन देखकर पुलिस विभाग ने इस CCTV फुटेज को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
जानकारी
आर्थिक तंगी झेल रहा है विक्टर का परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टर का परिवार आर्थिक तंगी के चलते अपने घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहा। जब दिन में विक्टर का काम पूरा नहीं होता है तो उसे रात में स्ट्रीट लाइट के सहारे अपना काम पूरा करना पड़ता है।
वीडियो
बहरीन के कारोबारी तक पहुंचा वीडियो
जैसा सब जानते हैं कि इंटरनेट पर कहीं का वीडियो कहीं भी पहुंच जाता है।
विक्टर का यह वीडियो बहरीन के एक युवा कारोबारी तक पहुंचा। इस कारोबारी का नाम युसुफ अहमद मुबारक है।
युसुफ ने वीडियो देखकर विक्टर की मदद करने की ठानी। इसके लिए युसुफ पेरू पहुंचे और उन्होंने विक्टर का घर बनवाया।
इसके साथ-साथ उन्होंने विक्टर की मां के लिए कारोबार भी शुरू करके दिया, ताकि वो अपना घर और विक्टर की पढ़ाई का खर्च उठा सके।
जानकारी
वीडियो ने युसुफ को दिलाई बचपन की याद
युसुफ ने विक्टर के स्कूल की भी मरम्मत भी करवाई, ताकि दूसरे बच्चों को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। युसुफ ने कहा कि उनका बचपन भी ऐसे मुश्किलों में बीता था। इसलिए विक्टर का वीडियो देखकर उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए।
मदद
विक्टर को नहीं हो रहा मदद मिलने का यकीन
विक्टर की मां ने इस मदद के लिए युसुफ का धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि वो युसुफ का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने उनके लिए घर बनाकर दिया। उन्होंने कहा कि युसुफ इतनी दूर से मदद करने के लिए आए हैं। हर कोई ऐसा नहीं करता।
उन्होंने बताया कि विक्टर को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इतनी दूर से आकर उनकी मदद कर सकता है। विक्टर ने भी युसुफ का शुक्रिया अदा किया है।