LOADING...
सेनेगल में उड़ान भरते समय विमान हवाई पट्टी पर फिसला, 11 यात्री घायल 
सेनेगल में विमान उड़ान भरते समय हवाई पट्टी पर फिसला (तस्वीर: एक्स/@MarioNawfal)

सेनेगल में उड़ान भरते समय विमान हवाई पट्टी पर फिसला, 11 यात्री घायल 

लेखन गजेंद्र
May 09, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां के ब्लेज डायग्ने हवाई अड्डे पर एक विमान उड़ान भरते समय हवाई पट्टी पर फिसल गया, जिससे 11 यात्री घायल हुए हैं। द ईस्ट अफ्रीकन के मुताबिक, घटना के समय एयर सेनेगल के स्वामित्व वाले ट्रांस एयर का बोइंग 737-300 माली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। विमान में 78 यात्री सवार थे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

जांच

हवाई अड्डे को बंद किया गया

क्षतिग्रस्त विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें विमान घास में खड़ा दिख रहा है और उसके पंखे क्षतिग्रस्त हैं और आसपास आग बुझाने वाला झाग पड़ा है। हालांकि, वीडियो की पुष्टि नहीं हुई। हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। हवाई अड्डा फिलहाल कुछ घंटों के लिए बंद है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले इस्तांबुल में फेडएक्स विमान उतरते समय लड़खड़ा गया और उसमें आग लग गई थी।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद विमान का वीडियो