
पाकिस्तान: पेशावर में मदरसे के पास बम धमाका; सात की मौत, 70 घायल
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास हुए धमाके में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है।
पेशावर की दीर कॉलोनी स्थित मदरसे के पास हुए इस धमाके में 70 लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर बच्चे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने प्लास्टिक के थैले में विस्फोटक रखा था। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बम धमाका
IED की मदद से किया गया धमाका
पेशावर के SSP मंसूर अमन ने इस धमाके की पुष्टि की है।
द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस धमाके में इंप्रूवमाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था। धमाके में पांच किलो विस्फोटक उपयोग किया गया था।
उन्होंने आगे कहा कि इलाको की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस टीमों को सबूत जुटाने में लगा दिया गया है।
जानकारी
कुरान की कक्षा के दौरान हुआ धमाका
एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमाका मंगलवार सुबह कुरान की कक्षा के दौरान हुआ। अज्ञात हमलावर प्लास्टिक का एक थैला लेकर अंदर गया था, जिसमें IED रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार, घायलों में दो अध्यापक भी शामिल हैं।
धमाका
70 घायल लोग इलाज के लिए भर्ती
लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि अभी तक सात लाशें और 70 घायलों को अस्पताल लाया जा चका है।
उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है और अस्पताल के निदेशक भी इमरजेंसी वार्ड में मौजूद हैं। अस्पताल में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है।
धमाके के बाद स्थानीय लोग भी पुलिस और राहत बलों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।
जानकारी
विपक्षी नेताओं की रैलियों को लेकर जारी हुआ था अलर्ट
बीते सप्ताह बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी ने क्वेटा और पेशावर में विपक्षी नेताओं की रैलियों को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी किया था। ऐसी 'भरोसेमंद सूचना' थी कि रैलियों में नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां हो सकती हैं।
दूसरा धमाका
बीते सप्ताह कराची में हुआ था धमाका
बीते सप्ताह कराची में हुए एक बम धमाके में कई लोग घायल हो गए थे। शेर-ए-जिन्ना कॉलोनी के पास स्थित एक बस अड्डे के गेट पर हुए इस बम धमाके में पांच लोग घायल हुए थे।
पुलिस के अनुसार, ये एक तरह का IED बम धमाका था और इसे एक साइकिल में लगाकर दोपहर 3:30 बजे के आसपास गेट के पास छोड़ा गया था। यहीं इसमें धमाका हुआ और इसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए।