कोरोना वायरस: 35 दिन समुद्र में गुजारने वाले 57 नाविक हुए संक्रमित, बना रहस्य
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब तक यही कहा जाता रहा है कि यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर ही फैलता है। कुछ अध्ययन में संक्रमितों द्वारा उपयोग में ली गई चीजों को छूने से भी संक्रमित होने की बात सामने आई, लेकिन अर्जेंटीना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने विशेषज्ञों के कान खड़े कर दिए। यहां 35 दिन समुद्र में गुजारकर वापस लौटे 61 नाविकों में से 57 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जहाज पर जाने से पहले सभी नाविकों की निगेटिव आई थी रिपोर्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण तिएर्रा डेल फुएगो प्रांत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चालक दल सहित 61 नाविकों का एक दल मछली पकड़ने के लिए जहाज लेकर रवाना हुआ था। उससे पहले उन्हें उशवाया शहर के एक होटल में 14 दिन क्वारंटाइन किया गया था और जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थीं। 35 दिन बाद कुछ नाविकों में कोरोना के लक्षण नजर आने पर जहाज सोमवार को एचिज़ेन मारू बंदरगार पर लौट आया।
दुबारा कराई गई जांच में 57 नाविक निकले कोरोना संक्रमित
तिएर्रा डेल फुएगो प्रांत के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के निदेशक अलेजांद्रा अल्फारो ने बताया कि नाविकों के बंदरगाह पहुंचने पर सभी की फिर से कोरोना की जांच कराई गई तो चौंकोने वाले परिणाम सामने आए। 61 नाविकों में से 57 के संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसी प्रकार दो नाविकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और दो की रिपोर्ट आने का इंतजार है। संक्रमित मिले नाविकों में से दो ही हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जमीन से दूर रहने के बाद कैसे हुए संक्रमित?
निदेशक अल्फारो ने बताया कि यह एक बड़ा रहस्य है कि नाविकों के 35 दिन जमीन से दूर रहने तथा अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आने के बाद भी वह कोरोना की चपेट में कैसे आए। चिकित्सा विशेषज्ञ इसका कारण ढूंढने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि एक टीम छूत के जरिए संक्रमण फैलने को देखते हुए नाविकों के लक्षणों की जांच कर रही है। वर्तमान में सभी नाविकों को जहाज पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।
इस तरह के मामलों पर नहीं हुआ है कोई अध्ययन
उशवाया रीजनल हॉस्पिटल में संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख लिंड्रो बल्लटोर ने कहा कि यह ऐसा मामला है जिस पर अभी तक कोई अध्ययन नहीं किया गया है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने भी इस संबंध में कोई चेतावनी या सलाह जारी नहीं की है।
विश्व और अर्जेंटीना में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.32 करोड़ के पार पहुंच गई है और इनमें से 5.75 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 49.55 लाख सक्रिय मामले हैं और 77.17 लाख मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसी तरह अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या 1,03,265 पहुंच गई है और अब तक 1,903 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 57,189 सक्रिय मामले हैं।