LOADING...
ऑस्ट्रेलिया में 5 किशोरों ने भारतीय युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदा
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवक पर हुआ जानलेवा हमला

ऑस्ट्रेलिया में 5 किशोरों ने भारतीय युवक पर किया जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदा

Jul 27, 2025
01:39 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भारतीय युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला आया है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल भारतीय युवक को रॉयल मेलबर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। भारतीय युवक पर हमला तब हुआ जब वो अल्टोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के पास शाम करीब साढ़े 7 बजे फार्मेसी से दवाई लेने गए थे। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हमला

कैसे हुआ भारतीय युवक पर हमला?

पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय सौरभ आनंद दवा खरीदने के बाद अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। उसी दौरान 5 लड़कों ने उन पर हमला कर दिया। एक युवक ने सौरभ की जेब चेक की और उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। पुलिस ने बताया कि तीसरे हमलावर ने आकर अचानक से सौरभ के गले पर चाकू रख दिया। सौरभ के हाथ उठाने पर चाकू ने उनकी कलाई, हाथ और हड्डी को चीरता हुआ निकल गया।

बयान

सौरभ ने क्या दिया बयान?

सौरभ ने कहा, "मुझे बस ये याद है कि धागे से मेरा हाथ लटक रहा था और दर्द हो रहा था। उसके बाद अज्ञात लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर मुझे अस्पताल पहुंचाया।" इधर, ऑपरेशन के बाद सौरभ बायां हाथ जोड़ दिया गया है। इसके अलावा उनके कंधे और पीठ पर चाकू के हमले के घाव हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है, हाथ की कई हड्डियां टूट गई और सिर पर भी गहरी चोट है।

कार्रवाई

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

इधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल 5 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों ही नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि विन्धम के एक 14 वर्षीय किशोर पर जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने, डकैती और गैरकानूनी हमला करने का आरोप हैं। हॉब्सन्स बे के दो 15 वर्षीय और एक अन्य 14 वर्षीय किशोर पर भी अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं और उन्हें अगस्त में अदालत में पेश किया जाएगा।