पाकिस्तान: कराची में बम धमाका; तीन की मौत, 15 घायल
पाकिस्तान के कराची में हुए भीषण बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। यह धमाका शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में मस्कान चौरंगी के पास स्थित एक इमारत में हुआ। धमाके में इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। विस्फोट के कारणों और इसके प्रकार के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका व्यक्त की है।
इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ धमाका
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार, धमाका इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ और इसमें इमारत का निचला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके से आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए। इसके अलावा पास खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। मुबीना टाउन के थानाध्यक्ष ने कहा कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर आ रहा है। बचाव दल और प्रशासन पहले से ही मौक पर है।
IG ने तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा
सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मुश्ताक महार ने घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को धमाके के कारणों और पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों पर तत्काल एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सिंध के मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख
सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लेते हुए मौतों पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कराची कमिश्नर को मामले में विस्तृत सौंपने को कहा है। इसके अलावा प्रशासन को मामले में घायल लोगों को उचित इलाज प्रदान करने का निर्देश भी दिया है। वहीं पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के मंत्री सईद घानी घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये एक आतंकी हमला था या नहीं, इसकी पुष्टि जांच के बाद हो होगी।
इन नेताओं ने भी व्यक्त किया घटना पर दुख
PPP के चेयरमैन बिलावल भुट्टी जरदारी ने भी धमाके में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। PPP की ओर से जारी बयान के अनुसार, बिलावल ने अधिकारियों को घायलों को हरसंभव इलाज प्रदान करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कराची में रह रहे लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने का प्रण भी लिया। प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मंत्री अली जैदी ने भी धमाके के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
कल भी कराची में हुआ था बम धमाका
बता दें कि कराची में कल भी एक धमाका हुआ था। शेर-ए-जिन्ना कॉलोनी के पास स्थित एक बस अड्डे के गेट पर हुए इस बम धमाके में पांच लोग घायल हुए थे। पुलिस के अनुसार, ये एक तरह का IED बम धमाका था और इसे एक साइकिल में लगाकर दोपहर 3:30 बजे के आसपास गेट के पास छोड़ा गया था। यहीं इसमें धमाका हुआ और इसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए।