अगली खबर

चीन: प्ले स्कूल में चाकू से हमला, 3 बच्चों समेत 6 की मौत
लेखन
गजेंद्र
Jul 10, 2023
11:00 am
क्या है खबर?
चीन के दक्षिणपूर्वी इलाके के गुआंगदोंग प्रांत में स्थित एक प्ले स्कूल में सोमवार को चाकू से किए गए हमले में 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
स्कूल में सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7ः40 बजे हमला हुआ। मृतकों में एक शिक्षक, माता-पिता और 3 छात्र शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि हमलावर को वारदात के कुछ समय के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
हमला
पिछले साल भी हुआ था प्ले स्कूल में हमला
लियानजियांग काउंटी की पुलिस का कहना है कि हमला जानबूझकर किया गया था। 25 वर्षीय हमलावर से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि चीन ने हथियार रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले साल अगस्त, 2022 में एक चाकूधारी हमलावर ने जियांग्शी प्रांत में एक प्ले स्कूल पर हमला किया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए थे।