चीन में चाय या कॉफी नहीं, ऑक्सीजन से थकान मिटा रहे युवा
क्या है खबर?
अकसर लोग काम के बीच थकान को दूर करने के लिए चाय या कॉफी पीते हैं। हालांकि, चीन में कुछ युवा कॉफी की जगह ऑक्सीजन इनहेलर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, चीनी लोग अपना ध्यान केंद्रित करने, रचनात्मक बने रहने, दिमाग को तरोताजा महसूस कराने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए काम के बीच ऑक्सीजन इनहेलर का इस्तेमाल करते हैं।
चीनी मीडिया पर कुछ लोगों ने इनहेलर से जुड़े अपने-अपने अनुभव भी साझा किए हैं। आइये जानते हैं।
सोशल मीडिया
युवती पढ़ाई के दौरान इस्तेमाल करती है ऑक्सीजन इनहेलर
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक 21 वर्षीय युवती ने बताया कि जब उसे पढ़ाई के दौरान नींद आने लगती है तो वह अपने दिमाग को ताजा करने के लिए ऑक्सीजन इनहेलर का इस्तेमाल करती है।
युवती ने आगे लिखा, 'मेरे लिए ऑक्सीजन इनहेलर मशीन कॉफी का एक अच्छा विकल्प है क्योंकि कॉफी से अकसर मेरी हृदय गति तेजी से बढ़ जाती है, वहीं इस मशीन से मुझे सकारात्मक नतीजे देखने को मिलते हैं।'
पोस्ट
युवती ऊर्जा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती है इनहेलर
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय एक और युवती ने सोशल मीडिया पर अपने कार्यालय में पोर्टेबल ऑक्सीजन इनहेलर मशीन का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।
युवती ने पोस्ट के साथ लिखा कि उसने इसे उन सहकर्मियों के साथ काम करने के लिए खरीदा है, जो रात 11 बजे तक काम करते हैं।
इससे युवती को अपनी ऊर्जा बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे वह देर तक अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाती है।
इस्तेमाल
कौन-कौन कर रहे ऑक्सीजन इनहेलर का इस्तेमाल?
ऑक्सीजन इनहेलर का इस्तेमाल ऐसे कर्मचारियों कर रहे हैं, जो 996 कार्य संस्कृति को अपनाते हैं। 996 का मतलब है कर्मचारियों को हफ्ते में 6 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करना होता है।
बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी इसके इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
इस इनहेलर का इस्तेमाल उच्च ऊंचाई पर यात्रा करने वाले और अध्ययन करने वाले लोग भी कर सकते हैं।
जानकारी
कितने रुपये में मिलता है ऑक्सीजन इनहेलर?
ऑक्सीजन इनहेलर की एक लीटर की बोतल की कीमत 10 युआन (लगभग 115 रुपये) है, जो 10 मिनट से भी कम समय तक चलती है। जानकारी के मुताबिक, कई लोग इनहेलर के विकास से खुश नहीं हैं और वे इसे फिजूल मानते हैं।
प्रतिक्रिया
इनहेलर को डॉक्टर ने क्यों बताया खतरनाक?
युवती की पोस्ट पर एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'गधे भी काम से थकने के बाद छुट्टी ले सकते हैं और यहां लोग उस हवा के लिए भुगतान कर रहे हैं, जिसमें हम स्वाभाविक रूप से सांस लेते हैं।'
इस पर रेस्पिरोलॉजिस्ट माउ जियानडोंग ने मीडिया से बताया कि सक्षम लोग इसके इस्तेमाल से फेफड़ों की क्षति या ऑक्सीजन विषाक्तता से पीड़ित हो सकते हैं, जिससे सांस लेने में समस्या हो सकती है।