Page Loader
अब इस डिवाइस की मदद से खाने के साथ-साथ आसानी से चलाएँ अपना मोबाइल

अब इस डिवाइस की मदद से खाने के साथ-साथ आसानी से चलाएँ अपना मोबाइल

Jan 21, 2019
05:34 pm

क्या है खबर?

अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा कि वह अपने फोन से चौबीसों घंटे चिपके रहते हैं। उन्हें सोशल मीडिया का इतना शौक़ होता है कि वह खाना खाते समय भी अपना फोन चलाते रहते हैं। अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं तो आपके लिए एक अनोखे तरह का फोन केस तैयार किया गया है, जिसमें पुनः इस्तेमाल किया जाने वाला काँटा-चम्मच लगा है। इससे आप खाना खाते समय भी अपना फोन आसानी से इस्तेमाल कर पाएँगे।

निर्माण

डिज़ाइन तैयार करने में लगा एक साल का समय

फोन केस और काँटा-चम्मच युक्त इस अद्भुत डिवाइस को 'Sphoon-Phork' नाम दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसको किकस्टार्टर (Kickstarter) वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है। इसके निर्माता ने बताया कि इसे उत्तम डिज़ाइन में तैयार करने में लगभग एक साल का समय लग गया। निर्माता ने आगे बताया कि इसको बनाते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखा गया कि यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुरूप हो।

जानकारी

केस के बारे में नाटकीय तरह से दी गई है जानकारी

इस अनोखे फोन केस के बारे में वेबसाइट पर बहुत ही नाटकीय तरह से बताया गया है। उसपर लिखा है, "लगभग 12,000 साल से मनुष्य उत्तम समाज बनाने के लिए प्रयासरत है। हमने कृषि की खोज की, हमने पहिए की खोज की, हमने कानून बनाए, हमने मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजा। अब एक नया पन्ना इतिहास में जुड़ने जा रहा है। हालाँकि, यह अनोखा केस सही मायने में किसी की मदद करेगा या नहीं, यह तो वक़्त ही बताएगा।

उपलब्धता

केवल आइफोन के कुछ मॉडल के लिए उपलब्ध है केस

अगर आप भी इस अनोखे केस की ख़ासियत जानकर इसे ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि एक जोड़ी केस की कीमत S$39 (Rs. 2,043) से शुरू हो रही है। वहीं एक साथ कई केस ख़रीदने के लिए आपको S$45 (Rs. 2,359) से S$299 (Rs. 15,668) चुकाने पड़ सकते हैं। इस समय यह केस केवल आइफोन 7, 8, X और Xs के लिए निकाला गया है।

जानकारी

जल्द ही निकाले जाएँगे अन्य मोबाइल के लिए केस

आपको बता दें कि निर्माता जल्द ही आइफोन Xs मैक्स, Xr, और 8 प्लस के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी S9, गैलेक्सी S9 प्लस और गैलेक्सी नोट 9 के अलावा हुआवे मेट 20, मेट 20 प्रो के लिए भी जल्दी केस निकालेंगे।

ट्विटर पोस्ट

एक तीर से दो निशाने?

उपयोगी?

काम की चीज़ या अजीब आविष्कार है?

अभी तक निर्माताओं ने केस को केवल सफ़ेद रंग में ही बाज़ार में उतारा है, लेकिन जल्द ही अन्य रंगो में भी निकाला जाएगा। यह केस देखने में तो बहुत ही आकर्षक है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि यह व्यावहारिक साबित होगा। इस डिवाइस के बारे में यह कहा जा सकता है कि इसकी ज़रूरत नहीं थी, लेकिन इसे बस बना दिया गया है। हालाँकि यह उपयोगी होगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।