दुनिया का पहला बालों का बैंक, अभी जमा करवाएं, झड़ जानें पर निकलवा कर लगवाएं
आज के समय में पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं। इसी को ध्यान में रखकर ब्रिटेन के मैनचेस्टर में दुनिया का पहला केश बैंक खोला गया है। यहाँ कोई भी 2,500 पाउंड (लगभग 2 लाख 28 हज़ार रुपये) देकर युवावस्था में ही अपने बालों का नमूना फ्रीज करा सकता है। ऐसे में जब भविष्य में लोगों के बाल गिर जाएँगे, तो वे बैंक से बाल निकालकर उसे दोबारा सिर में लगवा सकते हैं।
क्लोन बनाकर दोबारा सिर में लगाए जा सकते हैं बाल
बैंक का कहना है कि अगर किसी के बाल गिर जाते हैं, तो उसके बालों से क्लोन बनाकर उन्हें दोबारा सिर में लगाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में उगने वाले बाल युवावस्था में उगने वाले बालों की तरह मज़बूत होंगे।
ब्रिटेन में 65 लाख पुरुष हैं गंजेपन का शिकार
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या गंजेपन का इलाज संभव है या फिर यह एक महँगा विचार है? ब्रिटेन में लगभग 65 लाख पुरुष गंजेपन का शिकार हैं, जिनके सिर के सामने या बीच से बाल गायब हो चुके हैं। लोगों के पास इलाज के लिए बहुत सीमित दवाएँ हैं और उनके कई साइड इफ़ेक्ट भी हैं। बाल झड़ने से रोकने वाली दवा मिनोक्सिडिल से सिर पर खुजली या हृदय गति तेज़ होने की समस्या होती है।
हेयर ट्रांसप्लांट है महँगा उपाय
इसके अलावा एक अन्य दवा फिनास्ट्राइड से बेचैनी और नपुंसकता का ख़तरा हो सकता है। वहीं, हेयर ट्रांसप्लांट के परिणाम भी एक जैसे नहीं हैं और यह बहुत महँगा उपाय भी है, जो हर किसी के लिए संभव नहीं है। इसके अलावा इन सभी दवाओं की अधिक कीमत भी एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि बालों को बनाए रखने के लिए दवाओं को लंबे समय तक लेना पड़ता है। ऐसे में यह नई तकनीक लोगों के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है।
प्रदूषण और अन्य वजहों से बाल गिरना है आम बात
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण और अन्य वजहों से बाल गिरना आम बात हो गई है। इसके अलावा आजकल के लोग अपने पिता की तुलना में 20 साल पहले ही गंजे हो रहे हैं।
इस तरह बैंक में रखे जाते हैं बाल
केश बैंक में सिर के सौ बालों को जड़ से निकाल कर रखा जाता है। इन्हें -180 डिग्री पर तब तक फ्रीज किया जाता है, जब तक कि वे पतले न होने लगें। फिर बालों से छोटी-छोटी सेल को निकालकर रख लिया जाता है। जब एक उम्र के बाद नए बाल आने बंद हो जाते हैं और बालों की जड़ें कमज़ोर होने लगती हैं, तो इन सेल से क्लोन बनाकर उन्हें सिर में रोपित किया जाता है।