ये है दुनिया की सबसे छोटी साइकिल, 100 किलोग्राम तक वजन संभाले में है सक्षम
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने अजब-गजब कौशल से सभी को हैरान कर देते हैं। इसी कड़ी में एक लोकप्रिय यूट्यूबर और DIY मास्टर 'द क्यू' ने दुनिया की सबसे छोटी साइकिल बनाकर और उसे चलाकर सभी को हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि इस साइकिल का आकार छोटा होने के बावजूद यह 100 किलोग्राम तक वजन संभाल सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दुनिया की सबसे छोटी साइकिल का नाम है 'बिग बॉय'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे छोटी साइकिल का नाम 'बिग बॉय' है। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर साइकिल को बनाते और फिर उसी छोटी-सी साइकिल को चलाने का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को 14 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसमें उन्होंने साइकिल का निर्माण करते हुए बखूबी दिखाया है। हालांकि, इसके बावजूद हमारे या आपके लिए घर पर इसका निर्माण करना संभव नहीं है।
इन चीजों का इस्तेमाल कर बनाई गई साइकिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे छोटी सवारी योग्य साइकिल को रोलरब्लेड पहियों और एक मजबूत स्टील के फ्रेम का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसकी स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यूट्यूबर ने इस पर बहुत सारी वेल्डिंग भी की। अंत में फ्रेम को पेंट करके उस पर हैंडलबार, रोलर चेन, पहिये और पैडल जोड़ दिए जाते हैं। इसके बाद यूट्यूबर खुद पैडल मारते हुए साइकिल चलाते हुए दिखाता है।
संतुलन बनाए रखने से आप भी चला सकेंगे दुनिया की सबसे छोटी साइकिल
छोटी साइकिल बनाना एक अलग बात होती है, लेकिन यह सुनिश्चित करना कि कोई व्यक्ति उसे वास्तव में चला सके, यह पूरी तरह से अलग बात है। छोटे बच्चों के लिए भले ही बिग बॉय चलाने के लिए एक आरामदायक साइकिल नहीं है, लेकिन 'द क्यू' ने अपने DIY वीडियो में चाइकिल चलाते हुए दिखाया है। इसका मतलब है अगर आप अपना संतुलन बनाए रख सकते हैं तो आप इस साइकिल को सवारी के लिए भी ले जा सकते हैं।
दुनिया के 2 सबसे छोटी टीवी सेट्स हो चुके हैं लॉन्च
इससे पहले टाइनी सर्किट्स नाम की एक हार्डवेयर कंपनी ने दुनिया के 2 सबसे छोटी टीवी सेट्स लॉन्च किए थे। इनका नाम टाइनी टीवी 2 और टाइनी टीवी मिनी था। इन टीवी सेट्स की कीमत लगभग 4,000 से 5,000 रुपये तक की है। इनका आकार भले ही एक डाक टिकट के बराबर है, लेकिन ये सामान्य टीवी की तरह ही काम करती हैं। इन्हें आप कंप्यूटर से कनेक्ट करके इनमें नए वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं।