फ़्लाइट में साँस लेने में हो रही थी तकलीफ़, तो महिला ने खोल दिया इमरजेंसी गेट
क्या है खबर?
अगर आपने कभी फ़्लाइट में यात्रा की होगी, तो आपने देखा होगा कि फ़्लाइट के टेक-ऑफ से पहले उसके सभी खिड़की-दरवाज़ों को अच्छे से बंद किया जाता है।
लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने फ़्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया।
दरअसल, चीन के वुहान शहर के तियान्हे एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी एक फ़्लाइट में सोमवार को एक महिला ने इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे फ़्लाइट में अफ़रा-तफ़री मच गई।
आइए जानें।
घटना
घटना के समय रनवे पर खड़ी थी फ़्लाइट
जानकारी के अनुसार, रनवे पर खड़ी एक फ़्लाइट में बैठी 50 साल की महिला ने अचानक फ़्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो महिला ने कहा कि उन्हें साँस लेने में तकलीफ़ हो रही थी और उसका दम घुट रहा था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
हालाँकि, उस समय फ़्लाइट ने उड़ान नहीं भरी थी, इसलिए इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
वीडियो
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
यात्रियों की सुरक्षा को देखने के बाद पुलिस ने उस महिला को गिरफ़्तार कर लिया।
बता दें की जियामेन एयरलाइंस की फ़्लाइट नंबर MF8215 वुहान शहर से लेनझाउ शहर के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ी थी।
घटना के समय बोर्डिंग प्रक्रिया चल रही थी। फ़्लाइट अटेंडेंट ने यात्रियों को इमरजेंसी गेट ने खोलने की चेतावनी भी दे दी थी। इसके बाद भी महिला ने फ़्लाइट का इमरजेंसी डेट खोल दिया।
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
फ़्लाइट
एक घंटे देरी से रवाना हुई फ़्लाइट
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि दरवाज़ा खुलने के बाद स्टाफ़ और कई पैसेंजर फ़्लाइट के गलियारे में खड़े दिख रहे हैं।
वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाली महिला, दरवाज़े के पास बैठी हुई दिख रही है।
घटना के बाद फ़्लाइट के स्टाफ़ ने एयरपोर्ट पुलिस और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद गेट बंद करने और सुरक्षा जाँच की वजह से फ़्लाइट लगभग एक घंटे देरी से रवाना हुई।