डॉक्टर की महिला को अजीबो-गरीब सलाह, कुत्ता आपको काटे तो आप भी कुत्ते को काट लो
अक्सर राह चलते कुत्ते किसी न किसी को काट लेते हैं। आपको या आपके किसी चाहने वाले को अगर कोई कुत्ता काट ले तो आप इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ही जाएँगे। वहाँ डॉक्टर इलाज करने की बजाय अगर आपको कहे कि आपको कुत्ते ने काटा तो आप भी कुत्ते को काट लें, यह सुनकर यक़ीनन आपको ग़ुस्सा आएगा। एक ऐसा ही मामला राजस्थान में देखने को मिला है, जहाँ डॉक्टर ने इलाज कराने गई एक महिला से यही कहा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, राजस्थान के अजमेर की एक डिस्पेंसरी में डॉक्टर द्वारा महिला मरीज़ के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई, जिसका वीडियो इस समय जमकर वायरल भी हो रहा है। बता दें कि यह अजीबो-गरीब घटना अजमेर के मदार स्थित डिस्पेंसरी की है, जहाँ कुत्ता काटने के बाद इलाज कराने गई महिला को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रवीण कुमार बलोटिया ने वापस कुत्ते को काटने की सलाह दी।
डॉक्टर ने दी SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी
वायरल वीडियो के अनुसार महिला कुत्ता काटने के बाद डॉक्टर को दिखाने आई। महिला का इलाज करने की बजाय डॉक्टर ने उससे कहा कि कुत्ते ने आपको काटा तो आप कुत्ते को काट लेतीं। इतना सुनते ही महिला नाराज़ हो गई और उसने डॉक्टर को खरी-खोटी सुनाना चाहा, तो डॉक्टर बलोटिया ने SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे दी। इस पर महिला का कहना है कि वह डॉक्टर की जाति के बारे में भी नहीं जानती।
कोई बताओ यह किस जाति से हैं- महिला
इस मामले में डॉक्टर का कहना है, "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, बल्कि महिला जातिगत टिप्पणियाँ कर रही थी। उसने कई बार मेरा नाम भी पूछा।" वहीं, वीडियो में महिला ने कहा, "मुझे यह भी नहीं पता है कि आप किस जाति से हैं। कोई बताओ यह किस जाति से हैं।" वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ता देख चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर केके सोनी ने चार सदस्यीय समिति का गठन कर मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं।
पब्लिक हेल्थ मैनेजर ने बनाया था वीडियो
डॉक्टर सोनी ने कहा कि वीडियो डिस्पेंसरी पर काम करने वाले पब्लिक हेल्थ मैनेजर बसंत ने बनाया है। वहीं, इस मामले में अजमेर के एडिशनल चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर संपत सिंह जोढा ने बताया, "वीडियो देखने के बाद जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। डॉक्टर और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएँगे। महिला से भी इस बारे में बात की जाएगी।" बता दें महिला एंटी-रेबिज का इंजेक्शन लेती थी और दूसरा इंजेक्शन लेने के लिए डिस्पेंसरी आई थी।