महिला ने पाल रखे थे 140 साँप, गले में अजगर लिपटे घर में मिली लाश
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे ख़तरनाक जीवों में से एक साँप भी है। जिन लोगों को ख़तरनाक जीव पालने का शौक होता है, वो साँप भी पालते हैं।
लेकिन आपको जानकरी होगी कि कई बार ये पालतू साँप ही अपने मालिक की मौत की वजह बनते हैं।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल, एक महिला ने 140 साँप पाल रखे थे और जब उसकी मौत हुई तो उसके गले में एक पालतू अगजर लिपटा था।
आइए जानें।
मामला
पाले गए अजगर ने ले ली जान
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के इंडियाना के ऑक्सफोर्ड की रहने वाली 36 वर्षीय लॉरा हर्स्ट को साँपों से बड़ा प्रेम था।
इस वजह से उन्होंने अपने घर में कुल 140 साँप पाल रखे थे।
उन्हें इस बात की बिलकुल भी भनक नहीं थी कि इन्ही में से एक साँप एक दिन उनकी मौत की भी वजह बन सकता है।
हुआ भी यही और उनके पाले गए एक अजगर ने ही उनकी जान ले ली।
मौत
हर्स्ट के गले में लिपटा था आठ फीट का अजगर
ख़बरों के अनुसार, बीते बुधवार को हर्स्ट के पड़ोसी डॉन मुनसन ने पुलिस को सूचना दी कि हर्स्ट अपने घर में बेसुध पड़ी हुई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँच गई। जब पुलिस हर्स्ट के घर पहुँची, तो अंदर का नज़ारा देखकर वो हैरान हो गई।
दरअसल, हर्स्ट के गले में एक आठ फीट का अजगर लिपटा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने अजगर को हर्स्ट के गले से निकाला, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
कारण
दम घुटना हो सकता है मौत का कारण- पुलिस प्रवक्ता
पुलिस प्रवक्ता किम सार्जेंट का कहना है कि शायद साँप ने ही हर्स्ट पर हमला करके उनकी गर्दन को जकड़ लिया हो, जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई।
हालाँकि, खबर लिखे जाने तक हर्स्ट की मौत की असली वजहों का ख़ुलासा नहीं हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि आख़िर हर्स्ट की मौत की असली वजह क्या है।
फ़िलहाल लोग और पुलिस उनके मौत की वजह अजगर को ही बता रहे हैं।
जानकारी
ज़हरीला नहीं था हर्स्ट के गले में लिपटा अजगर
हर्स्ट के पड़ोसी डॉन ने बताया कि उनके घर में कुल 140 साँप थे, जिसमें से 20 साँप हर्स्ट ने ख़ुद ख़रीदे थे। उन्हें साँपों से बहुत ज़्यादा प्यार था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्स्ट के गले में जो अजगर लिपटा हुआ था, वो ज़हरीला नहीं था।
इस प्रजाति के साँप एशिया, अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा पाए जाते हैं। इन साँपों की लगभग 30 प्रजातियाँ हैं, जिनमें से कुछ दुनिया के सबसे लंबे साँपों में से एक हैं।
अन्य मामला
पालतू अजगर ने ली थी डैन की जान
इससे पहले 2018 में एक अजगर ने ब्रिटेन के 31 वर्षीय डैन की गले में लिपटकर जान ले ली थी।
ख़बरों के अनुसार, डैन ने अपने घर में 10 साँप पाल रखे थे। डैन के सबसे ख़ास पालतू अजगर का नाम टाइनी था और यही टाइनी एक दिन उनकी मौत की वजह बन गई।
कोर्ट में डैन की माँ ने बताया कि उनके बेटे की मौत दम घुटने से हुई थी और इसकी ज़िम्मेदार उनकी पालतू अजगर थी।