चीन: गोताखोर ने रोमांच के चक्कर में कर लिया ऐसा काम, बाल-बाल बची जान
चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला गोता लगा रही थी और इसमें रोमांच जोड़ने के लिए उसने खुद पर वजन बांध लिया। इसकी वजह से वह समुद्र में लगभग डूबने लगी, लेकिन एक दोस्त ने उसे बचा लिया। डूबने के कारण उसकी 4 मिनट तक दिल की धड़कन रुक गई, जिसके बाद एक दोस्त ने उसे CPR दिया। हालांकि, महिला कोमा में चली गई और 1 महीने बाद ठीक हुई है।
क्या है मामला?
यह मामला गुआंग्डोंग प्रांत का है। यहां 30 वर्षीय लुओ नामक एक महिला समुद्र में अपने दोस्तों के साथ गोता लगा रही थी। हालांकि, लुओ को गोता लगाना बहुत उबाऊ लग रहा था, इसलिए रोमांच के लिए उन्होंने अपनी कमर पर वजन बांध लिया। गोता लगाने के बाद पानी के अंदर ही लुओ के सांस लेने वाले उपकरण की बैटरी खत्म हो गई, जिसकी वजह से वह वजन को हटा नहीं पाई और समुद्र तल में डूब गई।
डूबने के कारण लुओ की हालत हो गई खराब
जब लुओ डूब रही थी, तब उनके एक दोस्त ने उन्हें देख लिया और वह तुरंत उनके पास गया, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। इसके बाद दोस्त ने लुओ को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उस वक्त तक उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। करीब 4 मिनट तक लुओ के दिल की धड़कन भी नहीं चल रही थी। लुओ की हालत देखकर उनके दोस्त ने उन्हें CPR देकर तुरंत अस्पताल ले गए।
1 महीने के इलाज के बाद आया होश
अस्पताल में डॉक्टर ने लुओ की जांच के बाद बताया कि वह गहरे कोमा में चली गई हैं और उनमें मिर्गी का दौरा पड़ने के लक्षण भी दिख रहे हैं। इसके बाद अस्पताल में लुओ का करीब 1 महीने तक इलाज चला, जिसके बाद उन्हें होश आया। लुओ की हालत में जल्द ही सुधार देखने को मिल रहा है और वह धीरे-धीरे चलने में भी सक्षम हैं, वहीं इतनी जल्दी उनमें सुधार देखते हुए डॉक्टर ने इसे चमत्कार बताया है।
यूजर्स ने की लुओ के दोस्त की प्रशंसा
लुओ की मौत को मात देने वाली यह कहानी चीनी मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, इस महिला को खुद पर सीसे का बोझ बांधने का विचार कैसे आ सकता है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर मैं दोस्त की जगह होता है शायद मैं बहुत डर जाता, लेकिन इस दोस्त ने बहादुरी से काम लिया।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'महिला को अपने दोस्त का आभारी होना चाहिए।'