चीन: महिला ने बच्चे के इलाज के लिए बाबा को दिए लाखों रुपये, फिर ये हुआ
किसी भी चीज पर अंधविश्वास करने से हमेशा व्यक्ति का नुकसान ही होता है। यह बात चीन से सामने आए एक मामले से सच साबित होती है। यहां पर एक महिला अपने बच्चे के लगातार सिरदर्द के इलाज के लिए एक फर्जी बाबा के झांसे में आ गई। बाबा ने बच्चे के इलाज के नाम पर महिला को बहला-फुसलाकर उससे 22 लाख रुपये से अधिक ठग लिए। फिलहाल पुलिस ने इस महीने फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
यह मामला दक्षिणी चीन के हैनान प्रांत का है। यहां 2019 में ली नामक महिला अपने बच्चे के लगातार सिरदर्द के इलाज के लिए उसे एक वेलनेस सैलून में ले जाती थी। वहां ली को सैलून के मालिक से फेंग शुई मास्टर वांग के बारे में पता चला। इसके बाद मालिक ने 2020 में ली और वांग की मुलाकात करवाई। पहली मुलाकात में वांग ने ली से कहा कि उनकी मुलाकात पहले होती तो उनका बच्चा ठीक हो चुका होता।
फर्जी इलाज के झांसे में फंस गईं ली
ली को पहले लगता था कि उनके बच्चे के लगातार सिरदर्द का कारण कोई बीमारी है, लेकिन वांग से मिलने के बाद वह उनके फर्जी इलाज के झांसे में फंस गईं। इलाज के चक्कर में ली वांग से मिलती रहीं और एक दिन वांग ने कहा कि बच्चे को सिरदर्द इसलिए होता है क्योंकि उसके सिर पर कुछ बैठा है। वांग ने दावा किया कि पूजा-पाठ ही उसके बच्चे की समस्या और उसके वैवाहिक मुद्दों को हल कर सकता है।
इलाज के लिए ली ने दिये लाखों रुपये
जानकारी के मुताबिक, वांग के अनुष्ठान के दावे को ली ने सच मान लिया। वह इस पर सहमत हो गईं और इसके लिए उन्होंने उधार पैसे लेकर वांग को 22.74 लाख रुपये दे दिए। वांग ने ली को यह भी चेतावनी दी थी कि अगर वह अनुष्ठान खत्म होने से पहले किसी को इसके बारे में बताएंगी तो उनका अनुष्ठान काम नहीं करेगा। इस डर से ली ने अपने पति को भी यह बात नहीं बताई।
पुलिस तक ऐसे पहुंचा यह मामला
वांग ने कुछ दिनों के बाद ली से संपर्क करके बताया कि अनुष्ठान खत्म हो चुका है। हालांकि, इसके बावजूद ली ने अपने पति से इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन इस साल की शुरुआत में पति को अनुष्ठान के बारे में पता चल गया। पति को एहसास हुआ कि उसकी पत्नी के साथ धोखाधड़ी हुई है। काफी कोशिशों के बाद पति ने आखिरकार ली को पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट करने के लिए मना लिया।
जांच के बाद पता चली सच्चाई
इस मामले पर जब पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि सैलून का मालिक और वांग एक-दूसरे से मिले हुए थे। उन्होंने साथ मिलकर ली को अपने झांसे में फंसाकर उससे ठगी की। फिलहाल पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सैलून के मालिक और वांग को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 22.74 लाख रुपये बरामद करके ली को उनके पैसे वापस कर दिये हैं।