100 साल पुराना गद्दा और कभी न धोई गई चद्दर इस्तेमाल करती है यह महिला
क्या है खबर?
बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम सभी को अपना बिस्तर हफ्ते या 2 हफ्ते में 1 बार तो जरूर धोना चाहिए। इससे उसमें जमी धूल, गंदगी और पसीना साफ हो जाता है।
हालांकि, कुछ लोग अन्य काम में व्यस्त होने के कारण महीने में सिर्फ 1 बार ही अपना बिस्तर साफ कर पाते हैं, लेकिन यूनाइटेड किंगडम निवासी एक महिला 100 साल से बिना धुले बिस्तर का इस्तेमाल कर रही है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी वेल्स में स्थित 10-बेडरूम ग्रेड 1 में सूचीबद्ध घर 'प्लास टेग' 2013 में ऑब्सेसिव कंपल्सिव क्लीनर्स के एपिसोड में दिखाया गया था। यह घर सेवानिवृत्त एंटीक डीलर कॉर्नेलिया बेले का है।
शो के समय कॉर्नेलिया की उम्र 74 वर्ष थी और वह अकेले ही घर की सफाई और देखभाल के लिए संघर्ष कर रही थी। ऐसे में उन्होंने क्लीनिंग ऑब्सेसिव हेले और डैन की मदद लेने का निर्णय किया।
सच्चाई
कॉर्नेलिया ने स्वीकार की 100 साल से बिस्तर की धुलाई न होने की सच्चाई
29 सालों से उसी घर में रह रहीं कॉर्नेलिया ने जब हेले को बेडरूम दिखाया तो उसने पूछा कि आखिरी बार बिस्तर कब धोया गया था?
इस पर कॉर्नेलिया ने स्वीकार किया कि उसने कभी भी अपना गद्दा या चद्दर को नहीं धोया, जो शायद 100 साल पुराना है। महिला ने आगे कहा कि सालों पहले लोग ऐसे ही रहते थे और वह आज भी ऐसे ही रहती हैं।
इस जवाब से दोनों सफाईकर्मी भी बेहद हैरान रह गए।
नियम
बगैर सफाई उत्पाद के इस्तेमाल से घर की सफाई करने का था नियम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉर्नेलिया ने घर की सफाई करने का एक नियम बना रखा था। उन्होंने डैन और हेले को किसी भी सफाई उत्पाद का इस्तेमाल न करने और केवल पानी तथा स्पंज का इस्तेमाल करते हुए सफाई करने को कहा था।
इस नियम को जानने के बाद हेले ने कहा कि इस तरह से सफाई करने से बैक्टीरिया नहीं मरेंगे। इस पर कॉर्नेलिया ने कहा, "बैक्टीरिया यहां रह सकते हैं और मैं उसकी परवाह नहीं करती हूं।"
जानकारी
सफाईकर्मियों ने पानी और थोड़े से वाशिंग लिक्विड से की घर की सफाई
2020 में एक यूट्यूब वीडियो में हेले ने बताया कि सिर्फ पानी के इस्तेमाल से घर की सफाई करना उनके लिए मुश्किल था क्योंकि घर बहुत ज्यादा गंदा था।
हालांकि, दोनों सफाईकर्मियों ने पानी और थोड़े से वाशिंग लिक्विड से घर की सफाई की और कॉर्नेलिया उनकी मेहनत से खुश भी हुई।
बता दें कि प्लास टेग वर्तमान में जनता के लिए बंद है, लेकिन कॉर्नेलिया अभी भी वहां रहती हैं।