कौन होगा राजस्थान, मध्य प्रदेश का अगला राष्ट्रपति? वायरल वीडियो देख हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट
हाल ही में पाँच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव हुए थे। इनमें से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को हारकर सत्ता हासिल की। उसी को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोगों से जब पूछा गया कि राहुल गांधी राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसे राष्ट्रपति बनाएँगे? तो लोगों का जवाब काफ़ी हैरान करने वाला था।
देश के लोगों को है सामान्य ज्ञान की कितनी समझ
इन दिनों यह वीडियो लोगों को जमकर हंसाने का काम कर रहा है। वीडियो में कुछ युवक-युवतियों से राजनीति से जुड़े कुछ ग़लत सवाल पूछे गए। सवाल हालाँकि ग़लत थे, लेकिन बदले में जो जवाब मिले वो आपका दिमाग़ हिलाकर रख देंगे। बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो को नीशीथ शरण नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया है। वीडियो में आप साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि देश के लोगों को सामान्य ज्ञान की कितनी समझ है।
दिल्ली का प्रधानमंत्री कौन है?
विडियो में लोगों से पूछा गया कि राजस्थान में कांग्रेस जीत गई है तो आपको क्या लगता है कि राहुल गांधी वहाँ का राष्ट्रपति किसे नियुक्त करेंगे? वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा हार गई है तो आपको क्या लगता है कि वहाँ के राष्ट्रपति को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए? मध्य प्रदेश का राष्ट्रपति कौन है? दिल्ली और उत्तर प्रदेश का राष्ट्रपति कौन है? दिल्ली और बिहार का प्रधानमंत्री कौन है? केजरीवाल कौन हैं? तो लोगों का जवाब क्या था देखिए।
ये है असली वीडियो
आज़ादी के 72 वर्षों बाद भी हम बहुत पीछे हैं
सवालों के फनी जवाबों के बाद अंत में RJ रौनक़ (बाउआ) दिखाई देते हैं। इस वीडियो के ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं। एक यूज़र ने लिखा है, 'चिंता मत कीजिए, वे सामाजिक विज्ञान, जेंडर स्टडीज़ और पत्रकारिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' वहीं एक यूज़र ने लिखा है कि 'अब हम कह सकते हैं कि आज़ादी के 72 वर्षों के बाद भी हम बहुत पीछे हैं।'
ये लोग पत्रकारिता में बेहतर करेंगे
कुछ लोगों ने किया सरकार का बचाव
इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। रतन सिंह नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि, 'हे भगवान! यही लोग कांग्रेस को जिताने वाले लोगों में शामिल हैं। वहीं एक अन्य यूज़र ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने हमारी शिक्षा प्रणाली के साथ जो किया है, यह उसी का नतीजा है।' कुछ यूज़र ने इस वीडियो के माध्यम से सरकार का बचाव करने का भी काम किया।