
2 किलोग्राम वजनी से लेकर रिसर्च पेपर की तरह, हैरान कर देंगे शादी के अनोखे कार्ड
क्या है खबर?
शादी का सीजन अपने शबाब पर है। ऐसे में आए दिन शादी से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसी कड़ी में इंटरनेट पर शादी के कुछ अनोखे कार्ड की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
इनमें से कुछ कार्ड ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वो शादी के निमंत्रण पत्र हैं।
आइये आज ऐसे ही कुछ अनोखे शादी के कार्ड के बारे में जानते हैं।
#1
2 किलोग्राम वजनी कार्ड
उदयपुर में एक बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी के लिए एक अनोखा कार्ड बनवाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
उनके द्वारा बनवाए गए सिर्फ एक कार्ड की कीमत 10,000 रुपये है और इसका वजन 2 किलो है।
इसमें एक लकड़ी का बॉक्स है, जिसमें भगवान शिव की प्रतिमा है और इसके अंदर शादी के कार्ड को वेलवेट की थैली में पैक किया गया है और इसमें रामायण, भगवत गीता, धूपबत्ती और चांदी का सिक्का भी है।
#2
रिसर्च पेपर की तरह बना दिया शादी का कार्ड
एक शादी का कार्ड ऐसा भी है, जिसे देखकर लगेगा की यह शादी का कार्ड नहीं, बल्कि किसी का रिसर्च पेपर है।
दरअसल, ये अनोखा कार्ड बांग्लादेश के एक कपल की शादी का है। यह कार्ड बिल्कुल रिसर्च पेपर की तरह डिजाइन किया गया है।
इसके एब्स्ट्रेक्ट में शादी का महत्व, इंट्रोडंक्शन में दुल्हन-दूल्हे की मुलाकात की कहानी और मेथेडोलॉजी में शादी की रस्मों के बारे में बताया गया है।
#3
खास संदेश के साथ तैयार किया गया कार्ड
गुजरात के राजकोट में रहने वाले सीतापारा परिवार ने एक खास संदेश के साथ शादी का कार्ड छपवाया था।
उन्होंने मेहमानों के लिए शादी के कार्ड में स्पष्ट संदेश लिखवाया कि अगर आपने शराब का सेवन किया हो तो कृपया शादी समारोह में शामिल न हो।
दरअसल, परिवार ने शादी को हुड़दंग और हंगामे से बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया था क्योंकि अकसर शादी में मेहमान शराब पीकर आ जाते हैं, जिससे वह पूरा माहौल खराब कर देते हैं।
#4
दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपा शादी का कार्ड
पिछले साल भी एक ऐसा शादी का कार्ड छपा था, जिसने सबका ध्यान खींचा था।
दरअसल, एक डॉक्टर ने अपनी शादी का कार्ड दवाई के पैकेट के डिजाइन में छपवाया था। उसी पर शादी का समय, तारीख और दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे थे।
इस अनोखे कार्ड की तस्वीर को गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर भी किया था, जो खूब वायरल हुआ था। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'आजकल लोग इतने इनोवेटिव हो गए हैं।'
ट्विटर पोस्ट
ये दवाई का पत्ता नहीं, शादी का कार्ड है
A pharmacist’s wedding invitation! People have become so innovative these days…. pic.twitter.com/VrrlMCZut9
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 20, 2022