UK: महिला को 80 किलोमीटर दूर मिली 8 महीने पहले खोई हुई कुतिया, ऐसे हुई पहचान
क्या है खबर?
इंसान को अपने पालतू जानवरों से बहुत लगाव होता है और इस कारण वह उन्हें बिल्कुल अपने बच्चों की तरह पालते हैं।
हालांकि, कभी-कभी जानवर लापता हो जाते हैं और बहुत कोशिश के बाद भी नहीं मिलते, जिसके कारण उनके मालिक निराश हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला यूनाइटेड किंगडम (UK) से सामने आया है, लेकिन खुशी की बात यह है कि महिला को 8 महीने पहले खोई हुई कुतिया 80 किलोमीटर दूर वॉल्वरहैम्प्टन में वापस मिल गई है।
मामला
अचानक घर से गायब हो गई थी जैज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉविस में रहने वाली 45 वर्षीय एम्मा डार्लिंग की कॉकर स्पैनियल नस्ल की जैज नामक कुतिया पिछले साल अचानक घर से गायब हो गई थी।
एम्मा के मुताबिक, उन्हें पहले लगा कि शायद जैज थोड़ी देर के लिए घर से बाहर गई है। हालांकि, इससे पहले जैज ऐसे बाहर कभी नहीं गई, इसलिए एम्मा परेशान हो गई।
जब अगले दिन तक जैज वापस घर लौटकर नहीं आई तो उन्हें लगा शायद जैज चोरी हो गई है।
कोशिश
काफी कोशिशों के बावजूद नहीं मिली जैज
जब जैज अगले दिन भी तक वापस नहीं आई तो एम्मा और उनकी दोनों बेटियां काफी परेशान हो गई। उन्होंने उसे ढूंढने के लिए पोस्टर लगाए, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और एनिमल शेल्टर में पूछताछ की।
हालांकि, काफी कोशिशों के बाद जब जैज नहीं मिली तो एम्मा ने उसके मिलने की उम्मीद छोड़ दी।
जैज के खोने के 8 महीने बाद जब एम्मा को पता चला कि उनकी जैज मिल गई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
माइक्रोचिप
जैज की माइक्रोचिप से मिली एम्मा के बारे में जानकारी
एम्मा को एलेक्स नामक एंबुलेंस कर्मचारी ने फोन करके जैज की मिलने की जानकारी दी।
दरअसल, एलेक्स ने ही अपनी शिफ्ट के दौरान जैज को एंबुलेंस के पीछे पाया था, जिसके बाद वह उसे घर ले गई और उसकी देखभाल की।
इसके बाद अगली सुबह एलेक्स जैज को पशु चिकित्सक ले गई और वहां माइक्रोचिप स्कैन करने के बाद जैज की मालिकन एम्मा का पता चला, जिसके बाद उनसे संपर्क किया गया।
बयान
8 महीने बाद जैज के मिलने पर एम्मा ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत के दौरान एम्मा ने कहा, "हमारी काफी कोशिशों के बाद भी जब जैज नहीं मिली तो हम बहुत चिंतित हो गए थे। हमें नहीं पता था कि जैज के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा होगा, लेकिन जब एलेक्स का कॉल आया और 8 महीने बाद जैज का पता चला तो हम बेहद खुश थे।"
उन्होंने आगे कहा कि एलेक्स सच में एक परी की तरह हैं और वो हमेशा उनकी बहुत आभारी रहेंगी।