महज 34 साल की उम्र में नानी बनी यह मॉडल, लोगों को नहीं हो रहा यकीन
अकसर लोग 50-60 की उम्र में दादी-दादी या नाना-नानी बनते हैं, लेकिन यूनाइटेड किंगडम (UK) की रहने वाली एक मॉडल 34 साल की उम्र में ही नानी बन गई है। जानकारी के मुताबिक, यह महिला उम्र में इतनी छोटी और खूबसूरत दिखती है कि लोगों को इस बात पर विश्वास ही नहीं होता कि उसकी बेटी भी है। हालांकि, सच्चाई यही है और हाल ही में वह नानी भी बन गई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
34 वर्षीय रेचल मैकइंटायर ओनलीफैन्स वेबसाइट पर एक मॉडल हैं। हाल ही में उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिससे वह बेहद खुश हैं। इसके साथ ही रेचल कम उम्र में ही नानी भी बन गई हैं। हालांकि, रेचल ने जब यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की तो उनके फॉलोवर्स को इस बात पर यकीन नहीं हुआ। कुछ फॉलोवर्स का कहना है कि रेचल अभी नानी बनने के लिए बहुत छोटी लग रही हैं।
लोगों को मेरे मां या नानी बनने पर नहीं होता विश्वास- रेचल
रेचल ने बताया कि जब उन्होंने यह जानकारी अन्य लोगों को दी तो उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ कि वह एक बेटी की मां हैं। उन्होंने आगे कहा, "लोग अकसर मुझे और मेरी बेटी को बहन बताते हैं। जब मैं लोगों को इस बारे में बताती हूं तो वो मुझसे ID मांगते हैं। अब तो मैं नानी बन गई हूं और जब लोगों को इसके बारे में पता चलता है तो उन्हें और भी झटका लगा।"
युवा नानी बनने से खुश हैं रेचल
रेचल बताती हैं कि उनकी बेटी को प्रसव के दौरान काफी दर्द महसूस हुआ, लेकिन शुक्र है कि सब कुछ अच्छे से हो गया। उन्होंने कहा, "मेरी नातिन बहुत अच्छी है। वह ज्यादा रोती नहीं है, सिर्फ भूख लगने पर थोड़ा चिल्लाती है। मेरा युवा नानी होने का सबसे बड़ा लाभ यही है कि मैं अपनी नातिन के साथ बहुत-सी चीजें कर सकती हूं क्योंकि मैं एकदम फिट हूं। मुझे अन्य नानियों की तरह जल्दी थकान नहीं होती।"
रेचल की बेटी 18 साल की उम्र में बन गई मां
जानकारी के मुताबिक, रेचल को पिछले साल पता चला कि उनकी 17 वर्षीय बेटी गर्भवती है। इस बात से पहले उन्हें थोड़ा झटका लगा क्योंकि वह खुद 15 साल की उम्र में गर्भवती हो गईं थीं, इसलिए उन्हें छोटी उम्र में मां बनने के बाद की मुश्किलों के बारे में पता था। हालांकि, धीरे-धीरे वह सामान्य हो गईं और बेटी की देखभाल करने लगीं। पिछले महीने जब उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया तो वह बहुत खुश हुईं।