चीन: 20 वर्षीय लड़की कर चुकी है 30 अलग-अलग नौकरियां, अब भी रुकने को तैयार नहीं
चीन में रहने वाली एक युवती के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस युवती की उम्र सिर्फ 20 साल है और वह अभी तक 30 नौकरियां कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, इस युवती की ख्वाहिश रोजाना अलग-अलग नौकरियां करके कुल 100 नौकरियों का अनुभव लेने की है। उसकी इस ख्वाहिश के कारण वह सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गई है और उसके लाखों फॉलोवर्स जुड़ गए हैं। आइये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
इस युवती का नाम चिजाओ है और वह सिचुआन प्रांत में रहती हैं। उन्होंने स्नातक के बाद एक मीडिया कंपनी में काम करना शुरू किया, लेकिन लगातार एक ही काम को रोजाना करने से वह कुछ दिनों बाद सुस्त महसूस करने लगी। इस कारण उन्होंने भविष्य में कुछ करने के लिए कई व्यवसायों के बारे में जानकारी हासिल करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने रोजाना अलग-अलग नौकरी करके कुल 100 नौकरियों का अनुभव लेने का फैसला किया।
शुरू में नौकरियां मिलने में आईं मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक, सिर्फ एक दिन के लिए नौकरी ढूंढने में चिजाओ को पहले काफी मुश्किल हुई, लेकिन फिर उन्हें एक पालतू जानवर की दुकान में सहायक के रूप में नौकली मिली। हालांकि, उन्हें यह काम काफी थका देने वाला लगा क्योंकि उन्हें एक ही समय में 5 कुत्तों को घूमाना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने जुबेन्शा (समूह इकट्ठा करके कहानी बताना), सुअर फार्म, आया के रूप में, ड्रम डांसर और एक ब्यूटी काउंटर असिस्टेंट के रूप में काम किया।
फिर खुद मिलने लगे नौकरी के निमंत्रण
चिजाओ अब तक ओपेरा सिंगर और डिलीवरी राइडर समेत 30 अलग-अलग नौकरियां कर चुकी हैं। इसी दौरान उन्हें अग्निशमन और बचाव विभाग की तरफ से एक दिन के लिए फायर फाइटर प्रशिक्षण के लिए भी बुलाया गया था। यह प्रशिक्षण उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने एक दिन के प्रशिक्षण को बीच में ही छोड़ने का विचार भी बना लिया था, लेकिन फिर हार नहीं मानी और और काम को गंभीरता से लेकर इसे पूरा किया।
चिजाओ ने क्या कहा?
चिजाओ ने अपनी 30 नौकरियों का अनुभव चीनी मीडिया से साझा किया है। उन्होंने बताया है कि सभी पेशे अच्छे और सम्मान के पात्र होते हैं, इसलिए उनका उद्देश्य दूसरों के साथ सभी पेशों के सभी तरीकों को सीखना है। उन्होंने आगे कहा, "कई तरह की नौकरियां करने के कारण मुझे लोगों से खूब प्यार मिला है। साथ ही हर एक व्यवसाय में सहन की गई मुश्किलों के लिए भी लोगों ने मेरी खूब सराहना की है।"