LOADING...
कर्नाटक: शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की आपत्तिजनक तस्वीर, जांच जारी
कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार के ए़डमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर

कर्नाटक: शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की आपत्तिजनक तस्वीर, जांच जारी

लेखन गौसिया
Nov 09, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की शिक्षक भर्ती परीक्षा का एक एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की तस्वीर की जगह अभिनेत्री सनी लियोनी की आपत्तिजनक और अभद्र तस्वीर छपी है। मामला सुर्खियों में आने और आलोचना होने के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आइए आपको पूरे विवाद के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक में 6 नवंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए थे। परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर एक एडमिट कार्ड की तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उम्मीदवार की जगह अभिनेत्री सनी लियोनी की आपत्तिजनक तस्वीर लगी हुई है। मामले सामने आने के बाद लोगों ने शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

ट्वीट

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

कर्नाटक कांग्रेस के चेयरमैन बीआर नायडू ने ट्विटर पर एडमिट कार्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए कन्नड़ भाषा में भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'शिक्षकों की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की जगह ब्लू-फिल्स स्टार की तस्वीर छपी है। सदन में ब्लू फिल्म देखने वाली पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है? @BCNagesh_bjp ब्लू-फिल्म स्टार देखनी है तो देखें, लेकिन शिक्षा विभाग का इस्तेमाल न करें।'

Advertisement

सफाई

मामले पर शिक्षा विभाग का क्या कहना है?

बीआर नायडू के ट्वीट के बाद शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इसमें लिखा है, 'एडमिट कार्ड पर खुद उम्मीदवार को तस्वीर अपलोड करनी होती है। उम्मीदवार फाइल में जो भी तस्वीर अटैच करता है, सिस्टम उसे अपने आप अपलोड कर लेता है। इस बारे में हमने उम्मीदवार से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उसके पति के दोस्त ने उनकी जानकारियां अपलोड की थीं।' फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Advertisement

अन्य मामला

पहले भी परीक्षाओं में आ चुका है सनी लियोनी का नाम

परीक्षा से संबंधित मामले में सनी लियोनी के जिक्र का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बिहार जूनियर इंजीनियर परीक्षा की मेरिट सूची में सनी का नाम आया था और उनके नाम की छात्रा ने 98.5 अंक हासिल किए थे। वहीं एक अन्य मामले में BA द्वितीय वर्ष के छात्र के एडमिट कार्ड में मां के तौर पर सनी और पिता के रूप में इमरान हाशमी का नाम लिखकर आया था। इस पर सनी ने टिप्पणी भी की थी।

Advertisement