
इंग्लैंड: 277 रुपये में मिल रहा 3.7 करोड़ रुपये का आलीशान घर, जानें वजह
क्या है खबर?
लगातार बढ़ रही महंगाई से पूरी दुनिया परेशान है और कड़ी मेहनत के बाद भी लोग बड़ी मुश्किलों से अपनी सामान्य जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं।
ऐसी स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड में डेनियल ट्वेनफोर और उनके दो भाई जेसन और विल ने मिलकर एक सराहनीय कदम उठाया है।
उन्होंने लाखों लोगों में से किसी एक को 3.7 करोड़ रुपये का एक शानदार घर महज 277 रुपये में देने का फैसला लिया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स नाउ के मुताबिक, डेनियल ट्वेनफोर ने बताया, "केंट के चैथम ट्रेन स्टेशन के पास स्थित इस घर की कीमत 3.7 करोड़ रुपये है। हमने इस घर को बेचने के लिए करीब 1.55 लाख लोगों को 277 रुपये की लॉटरी टिकट बेचने का प्लान बनाया है। उनमें से किसी एक विजेता को पुरस्कार के तौर पर यह घर दिया जाएगा।"
कुल 1.55 लाख टिकट नहीं बिकने पर विजेता को 70 प्रतिशत टिकट खरीदने होंगे।
विजेता
वकीलों की मौजूदगी में होगी विजेता के नाम की घोषणा
डेनियल ने बताया कि शनिवार शाम को वकीलों की मौजूदगी में विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
तीन मंजिल के इस आलीशान घर में चार बड़े बेडरूम, एक किचन, एक लिविंग रूम और एक बड़ा सा बगीचा है।
विजेता चाहे तो इस घर को किराए पर भी दे सकता है। इसी इलाके में मौजूद ऐसी ही अन्य संपत्तियों का हर महीने का लगभग 1.85 लाख रुपये किराया है।
विचार
अपनी संपत्तियों को इसी तरह बेच रहे हैं तीनों भाई
बता दें कि तीनों भाई मिलकर ट्रामवे पथ नामक अपने बिजनेस के तहत अपनी ज्यादातर संपत्तियों को इसी तरह बेच रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक झटके में ही 4.6 करोड़ रुपये की कीमत के तीन अपार्टमेंट लॉटरी में दे दिए थे।
डेनियल को पहली बार कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी संपत्ति को इस तरह बेचने का विचार आया था। इसे बहुत से लोगों ने पसंद किया क्योंकि इससे उन्हें कम कीमत पर महंगी संपत्ति मिल सकती है।
प्रतियोगिता
हर तीन महीने में एक लॉटरी का हो रहा आयोजन
तीनों भाई अब इस लॉटरी को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें।
वो हर तीन महीने में एक बार इस लॉटरी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं और अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका जमकर विज्ञापन भी करते हैं।
प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए tramwaypath.co.uk की वेबसाइट पर जाकर आप 277 रुपये की टिकट ले सकते हैं।