
यह है दुनिया का सबसे डरावना हॉन्टेड हाउस, यहाँ घूमने वाले को मिलेंगे 14 लाख रुपये
क्या है खबर?
इस दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो बहुत ही डरावनी है। ऐसी डरावनी जगहों पर जाने से पहले लोग सौ बार सोचते हैं।
एक ऐसी ही डरावनी जगह है मेक मी मैनर, जिसे दुनिया का सबसे डरावना हॉन्टेड हाउस कहा जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हॉन्टेड हाउस में जो भी व्यक्ति बिना डरे घूमेगा उसे इनाम के तौर पर 14 लाख रुपये दिए जाएँगे।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
शर्त
हाउस में जाने से पहले करना होगा 40 पेज का एक क़रार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेनेसी के समरटाउन स्थिति हॉन्टेड हाउस मेक मी मैनर के मालिक रस मैक ने दावा किया है कि जो भी व्यक्ति डर को बर्दास्त करके 10 घंटे तक हाउस में रुकेगा, उसे इनाम के तौर पर 20,000 डॉलर (लगभग 14 लाख रुपये) दिए जाएँगे।
हालाँकि, प्रत्येक प्रतिभागी को हाउस के अंदर जाने से पहले 40 पेज का एक क़रार करना होगा। साथ ही प्रतिभागी की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
चुनौती
फिल्मी कहानी से कम नहीं होगी प्रतियोगिता
इसके अलावा प्रतिभागियों को अपना मेडिकल प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
जानकारी के अनुसार, हॉन्टेड हाउस में निर्धारित जगह तक पहुँचने के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना होगा।
इस दौरान व्यक्ति को ग़ुस्सा भी आ सकता है। इसके अलावा हाउस के अंदर प्रतिभागियों को दूसरे डरावने मेकअप में मौजूद कलाकारों का सामना भी करना पड़ेगा।
यह प्रतियोगिता किसी फिल्म से कम नहीं होगी।
डर
हाउस में अब तक बिना डरे कोई नहीं रह पाया
मैक ने लोगों से कहा है कि वह अपने हॉन्टेड हाउस का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह दावा कर रहे हैं कि चुनौती का सामना बिना डरे करना लगभग असंभव है। इसके डर को आसानी से हज़म नहीं किया जा सकता है।
ख़बरों के अनुसार, अब तक हाउस में बिना डरे कोई नहीं रह सका है।
प्रत्येक प्रतिभागी को हाउस के अंदर की चुनौतियों की जानकारी दी जाएगी, ताकि वह अपनी विज़िट पूरी कर सकें।
जानकारी
हाउस में 10 घंटे का सफ़र नहीं है आसान: मैक
मैक ने आगे कहा, "मैं कह रहा हूँ अगले 10 घंटे का सफ़र आसान नहीं है। इसका डरावना साउंड और हाउस के कोने में कूँदते-फाँदते कलाकार आपको यक़ीनन डरा देंगे।" अब यह तो समय ही बताएगा कि इस प्रतियोगिता में कोई जीत पाएगा या नहीं।