Page Loader
शॉपिंग मॉल में 10 रुपये में बिक रही थी साड़ी, महिलाओं ने तोड़ा शटर, वीडियो वायरल

शॉपिंग मॉल में 10 रुपये में बिक रही थी साड़ी, महिलाओं ने तोड़ा शटर, वीडियो वायरल

Feb 19, 2019
07:01 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद के CMR मॉल ने एक ऑफ़र निकाला, जिसके तहत 10 रुपए में साड़ी बेची जा रही थी। साड़ी ख़रीदने के लिए वहाँ 400 महिलाएँ पहुँच गईं, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और महिलाओं ने मॉल का शटर तक तोड़ दिया।

ट्विटर पोस्ट

शॉपिंग मॉल में मची भगदड़

घटना

लापरवाही के लिए मॉल का मैनेजर हिरासत में

पुलिस के अनुसार इस भगदड़ की वजह से कई लोग ज़ख़्मी हो गए और मॉल से चोरी की भी ख़बरें आईं। इस समय सोशल मीडिया पर उसका वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। साड़ी ख़रीदने गई एक महिला ने बताया कि उनकी सोने की चेन, छह हज़ार रुपए और डेबिट कार्ड चोरी हो गया। घटना के बाद पुलिस मॉल में पहुँची और जाँच में जुट गई। लापरवाही के लिए मॉल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है।

हादसा

मॉल में प्रवेश करने के लिए महिलाओं ने तोड़ा शटर

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी और कहा कि, भगदड़ उस समय मची जब इसके बाद मॉल में प्रवेश करने के लिए महिलाओं ने शटर तोड़ दिया। इस दौरान तीन महिलाएँ एक दूसरे के ऊपर गिर गईं। मॉल में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। स्टाफ़ ने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि मॉल में अचानक से इतनी भीड़ आ जाएगी। ज़्यादा भीड़ की वजह से ही मॉल में इतना सब घटित हो गया।

जानकारी

प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को भेज दिया गया घर

जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में चार महिलाएँ ज़ख़्मी हो गईं। हालाँकि प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को घर भेज दिया गया। बता दें कि ऐसी घटनाएँ अक्सर ज़्यादा भीड़ की वजह से घटित होती हैं।