
लंदन: 263 रुपये में खरीदा था 4 इंच का फूलदान, 9.48 लाख में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
नीलामी में कोई भी वस्तु अपनी मूल्य कीमत से ज्यादा की बिकती है, ऐसी ही एक नीलामी हाल ही में लंदन के कैंटरबरी नीलामी गैलरी में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन होने वाली इस नीलामी में 263 रुपये में खरीदा गया एक छोटा-सा फूलदान 9.48 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद है। इस फूलदान की लंबाई महज 10 सेंटीमीटर यानी 4 इंच है।
आइये आपको इसके पीछे का राज बताते हैं।
फूलदान
विक्रेता ने नक्काशी का काम देखकर फूलदान को खरीदा
करेन और अहमत नामक 2 व्यक्ति सरे की एक चैरिटी दुकान में खरीदारी करने गए थे। इनमें से करेन हमेशा किताबें खरीदते हैं तो अहमत पुरानी चीजों की तलाश करते हैं।
अहमत कोई विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन उन्हें यूनिक चीजों की थोड़ी-बहुत पहचान है। दुकान में उनकी नजर 10 सेंटीमीटर लंबे फूलदान पर पड़ी, जिसके नीचे की तरफ एक छोटी-सी नक्काशी है, जो उन्हें आकर्षित कर रही थी।
इसके बाद उन्होंने इसे 263 रुपये में खरीद लिया।
नीलामी घर
जापान के प्रसिद्ध कलाकार की निकला फूलदान
फूलदान को घर लाने के बाद करेन और अहमत ने इस पर शोध किया और अधिक जानकारी के लिए केंट में कैंटरबरी नीलामी गैलरी से संपर्क किया।
इसके बाद नीलामी घर के विशेषज्ञों ने इस फूलदान की पहचान मीजी काल के जापान के सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक नामिकावा यासुयुकी के काम के रूप में की।
गैलरी के सह-निदेशक क्लियोना किलरॉय ने बताया कि यह बहुत ही यूनिक है और इस तरह की वस्तु की मांग बहुत ज्यादा है।
बयान
बेहद खास है 4 इंच छोटा फूलदान
क्लियोना ने कहा, "यासुयुकी जापानी एनामेलिंग के स्वर्ण युग के 18वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत के सबसे प्रसिद्ध क्लौइजन कलाकारों में से एक थे।"
उन्होंने आगे बताया कि यासुयुकी के क्योटो स्टूडियो का खूबसूरत काम कई संग्रहों में रखा गया है और इसकी मांग बहुत ज्यादा है।
बता दें कि क्लौइजन एक ऐसी तकनीक है, जिसमें एक रूपरेखा बनाने के लिए धातु की सतह पर नाजुक तार का टांका लगाया जाता है।
नीलामी
29 जुलाई को नीलामी में पेश किया जाएगा यह फूलदान
करेन और अहमत को इस फूलदान की खासियत और कीमत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, इसलिए क्लियोना की बात जानकार दोनों खुश हैं।
जानकारी के मुताबिक, कैंटरबरी नीलामी 29-30 जुलाई को ऑनलाइन की जाएगी और यह क्लौइजन फूलदान 29 जुलाई को नीलामी में 9.48 लाख रुपये के अनुमानित मूल्य के साथ पेश किया जाएगा।
फूलदान की जो भी आखिरी कीमत होगी, उसके आधार पर करेन और अहमत घूमने की योजना बनाएंगे और चैरिटी दुकानदार को कुछ बहुत दान करेंगे।