LOADING...
गुलाबी रंग में दरवाजा रंगवाने के कारण महिला को देना पड़ा 19 लाख रुपये का जुर्माना
अपने ही घर का बाहरी दरवाजा गुलाबी रंग में रंगवाने के बदले लगा भारी जुर्माना

गुलाबी रंग में दरवाजा रंगवाने के कारण महिला को देना पड़ा 19 लाख रुपये का जुर्माना

लेखन तौसीफ
Nov 01, 2022
08:48 am

क्या है खबर?

हर कोई चाहता है कि उनका घर खूबसूरत लगे। लोग अपने घरों में समय-समय पर रंगाई-पुताई कराते हैं ताकि उनका घर सुंदर दिखता रहे। लेकिन स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग शहर में रहने वाली मिरांडा डिक्सन नाम की महिला को ऐसा करने पर भारी कीमत चुकानी पड़ी। मिरांडा को अपने ही घर का बाहरी दरवाजा अपने पसंदीदा गुलाबी रंग में रंगवाने के बदले भारी जुर्माना लगाया गया है। आइए जानते है कि उन पर यह जुर्माना क्यों लगा।

मामला

मिरांडा पर ये जुर्माना किसने लगाया?

एडिनबर्ग के न्यूटाउन में रहने वाली दो बच्चों की मां मिरांडा पर अपने घर के सामने वाले दरवाजे को गुलाबी रंग में रंगने के लिए 20,000 पाउंड यानी करीब 19 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ा है। 48 वर्षीया मिरांडा पर ये जुर्माना एडिनबर्ग सिटी काउंसिल की ओर से लगाया गया है। बता दें, मिरांडा को ये घर अपने माता-पिता से विरासत के तौर पर साल 2019 में मिला था, जिसकी मरम्मत उन्होंने करवाई है।

कारण

मिरांडा पर ये जुर्माना लगाया क्यों गया?

मिरांडा पर आरोप हैं कि उन्होंने एक ऐतिहासिक क्षेत्र में बनी प्रॉपर्टी को हूबहू वैसा नहीं रखा जैसा उसे होना चाहिए था। दरअसल, न्यूटाउन को वर्ल्ड हेरिटेज कंजर्वेशन एरिया में 1995 में जगह दी गई थी। इसके बाद से ही बहुत से स्थानीय लोगों ने विश्व विरासत की अहमियत देखते हुए अपने घरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। मिरांडा ने अपने घर के दरवाजे का रंग "नियमों के मुताबिक" नहीं किया, इसलिए उन पर जुर्माना लगा।

Advertisement

बयान

मेरे खिलाफ लगाया गया जुर्माना गलत है- मिरांडा

एडिनबर्ग सिटी काउंसिल की टीम ने मिरांडा को 7 नवंबर तक अपने दरवाजे को फिर से गहरे और म्यूट रंग में रंगवाने का आदेश दिया है। हालांकि, मिरांडा का कहना है कि उसके खिलाफ लगाया गया जुर्माना गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ और लोगों ने भी उनकी तरह अपने घर में बदलाव किया, लेकिन कार्रवाई सिर्फ उन पर हुई और यह नियम 30 साल पुराना है। मिरांडा अब अपने दरवाजे को लाल रंग में रंगवाने की सोच रही हैं।

Advertisement

बयान

दरवाजे के रंग को देखकर मुझे खुशी मिलती थी- मिरांडा

मिरांडा ने कहा कि यूनाइटेड किंग्डम में ब्रिस्टल, नॉटिंग हिल और हैरोगेट जैसे शहर हैं जो अपने रंगों की वजह से आकर्षक हैं। डेली मेल के अनुसार उन्होंने कहा, "मुझे अपने घर आकर इस दरवाजे के रंग को देखकर खुशी मिलती थी। मुझे गर्व है कि ये मेरा घर है, मैं इसकी मालकिन हूं।" वह बताती हैं कि जॉर्जियाई लोग भी गुलाबी रंग से प्यार करते थे और उस दौर के घरों में अलग-अलग रंग के दरवाजे होते थे।

तस्वीर

वायरल हो गई मिरांडा की गुलाबी दरवाजे के सामने खड़े होने की तस्वीर

मिरंडा ने जब सोशल मीडिया पर पिंक दरवाजे के सामने खड़े होकर तस्वीरें पोस्ट की तो वो वायरल हो गईं। मिरांडा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'हम प्रार्थना करते हैं कि आपके दरवाजे का रंग गुलाबी ही रहे।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि काउंसिल को यह काम करने के बजाए ऐसे मकान मालिकों को पकड़ना चाहिए जो अपने घरों का ख्याल नहीं रखते हैं।

Advertisement