
UK: एक ही दिन होता है 3 भाइयों का जन्मदिन, सभी कहलाते हैं 'रेनबो बच्चे'
क्या है खबर?
यूनाइटेड किंगडम (UK) में रहने वाली एक महिला के 3 बच्चे हैं और हैरानी वाली बात यह है कि तीनों बच्चों की जन्मतिथि संयोग से एक ही है।
महिला के तीनों बच्चे 'रेनबो बच्चे' कहलाते हैं। यह शब्द उन बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो गर्भपात के तुरंत बाद पैदा होते हैं।
इसके अलावा महिला ऐसी समस्या से पीड़ित है, जिसके कारण बच्चे पैदा करना उसके लिए बहुत मुश्किल था। इसके बावजूद उसने 3 बच्चों को जन्म दिया।
मामला
क्या है मामला?
चेशायर के वॉरिंगटन निवासी 42 वर्षीय एम्मा स्मिथ ने 20 जून, 2016 को अपने पहले बेटे अल्फी जेम्स (7) को जन्म दिया था। उस वक्त उन्होंने इसे चमत्कार कहा था।
इसके बाद एम्मा और उनके पति डेव मायकॉक (39) तब और हैरान रह गए, जब उन्होंने तीन साल बाद 20 जून को ही दूसरे बेटे जेसी जो और फिर तीसरे बेटे आर्ली जे को जन्म दिया।
संयोग से तीनों भाई का जन्म 20 जून यानी एक ही दिन होता है।
समस्या
एंडोमेट्रैटिस से पीड़ित हैं एम्मा
एम्मा के सभी बच्चे 'रेनबो बच्चे' हैं यानी ऐसे बच्चे, जो गर्भपात के बाद पैदा होते हैं। दरअसल, एम्मा की समस्या के कारण पहले बेटे के जन्म से पहले उनका गर्भपात हो गया था।
एम्मा 18 साल की थी, जब उन्हें एंडोमेट्रैटिस का पता चला था। डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ गर्भावस्था के लिए तुरंत परिवार बनाने के प्रयास की सलाह दी थी। एम्मा ने इससे बचाव के लिए 10 ऑपरेशन करवाएं, लेकिन उनकी यह बीमारी ठीक नहीं हुई।
जानकारी
क्या होता है एंडोमेट्रैटिस?
एंडोमेट्रैटिस के कारण गर्भाशय की परत में सूजन हो जाती है। द नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, यह स्थिति गर्भधारण करने और गर्भावस्था को बनाए रखने को बहुत मुश्किल बना देती है।
बयान
खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं एम्मा
जानकारी के मुताबिक, एक गर्भपात के बाद और एंडोमेट्रैटिस से पीड़ित होने के बावजूद एम्मा ने जब अपने दूसरे और फिर तीसरे बेटे को जन्म दिया तो वह काफी हैरान थीं।
इस पर वह कहती हैं कि यह एक चमत्कार ही है और वह इसके लिए सौभाग्यशाली महसूस करती हैं क्योंकि परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बच्चे पैदा करते हुए देखकर वह खुद के लिए बहुत दुखी होती थी।
बयान
खास है बच्चों की जन्मतिथि
एम्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "मेरे बेटों की जन्मतिथि बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरा जन्मदिन 11 मई को होता है और मायकॉक का 9 मई को। हमारे जन्मदिन की तारीख को एक साथ जोड़ा जाए तो 20 होता है, जो हमारे तीनों बच्चों की जन्मतिथि है।"
उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे पति ने कभी-भी एक ही तारीख को बच्चे पैदा करने की कोई योजना नहीं बनाई थी। यह सिर्फ संयोग ही है।"