
इंग्लैंड: पालतू कुतिया ने बचाई मालकिन की जान, सूंघकर दी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी; जानिए मामला
क्या है खबर?
पालतू कुत्ते अपने मालिकों के बहुत अजीज होते हैं। यह बात इंग्लैंड की एक घटना से सच साबित होती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रहने वाली 2 बच्चों की मां को ब्रेस्ट कैंसर था, लेकिन वह इस बात से बिल्कुल अनजान थी।
इस बीमारी के बारे में उसे उनके पालतू जानवर ने कुछ अजीबोगरीब व्यवहार कर बताने की कोशिश की, जिसके बाद जांच में महिला को कैंसर के बारे में पता चला।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
विल्फोर्ड निवासी 50 वर्षीय त्रिशा एलिसन एक दिन सोफे पर लेटकर टीवी देख रही थी, तभी उनकी 2 साल की ग्रेहाउंड/कोली मिश्रण नस्ल की कुतिया लूना उनकी छाती पर आकर कूदने लगी।
उस दौरान लूना अपनी अजीबोगरीब व्यवहार से बार-बार एलिसन के दाहिने स्तन की ओर इशारा कर रही थी और उस जगह को सूंघ रही थी।
एलिसन को लूना का यह व्यवहार देखकर असामान्य लगा क्योंकि लूना कभी इस तरह की हरकत नहीं करती थी।
बीमारी
एलिसन को कैंसर के बारे में कैसे चला पता?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लूना के अजीब व्यवहार के कुछ देर बाद एलिसन के स्तन में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्होंने बायोप्सी कराने का फैसला किया।
जांच के करीब 2 हफ्ते बाद एलिसन को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला, जिससे वह हैरान रह गईं।
एलिसन का मानना है कि उनके स्तन पर लूना के पंजे मारने से डॉक्टरों ने उनके कैंसर की बीमारी को जल्दी पकड़ लिया।
इलाज
कैंसर के इलाज के लिए हो चुके 2 ऑपरेशन
एलिसन ने कहा कि ट्यूमर हटाने के लिए अब तक उनके 2 ऑपरेशन हो चुके हैं और फिलहाल वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उन्हें कीमोथेरेपी की भी जरूरत है या नहीं।
उन्होंने आगे कहा, "लूना को सही वक्त में मेरे ब्रेस्ट कैंसर के बारे में एहसास हुआ, जिसकी वजह से उसने मुझे इशारे करके बताया। इसके बाद मैंने जांच करवाई, वरना मेरी जान को खतरा हो सकता था।"
बयान
लूना की बहुत आभारी हैं एलिसन
एलिसन का कहना है कि वह एक सकारात्मक व्यक्ति हैं, लेकिन जब इस तरह की बीमारी के बारे में पता चलता है तो स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण रहती है।
उन्होंने कहा, "आने वाले हफ्तों में मेरा अपॉइंटमेंट है और यह बहुत तनावपूर्ण होता है। सब मुझे सकारात्मक रहने के लिए कहते है, लेकिन इसके बावजूद कुछ खराब खबर आ जाती है। हालांकि, मैं लूना की बहुत आभारी हूं। अगर लूना नहीं होती तो शायद आज मेरी कहानी कुछ और होती।"