कुत्ते पर दो लोगों ने जताया हक़, जिसने खाई पीपल की क़सम पुलिस ने उसे सौंपा
अक्सर आपने देखा होगा कि ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी सच्चाई साबित करने के लिए अपने इष्ट देवता की क़सम खाते हैं। क़सम खाने पर लोगों को यक़ीन हो जाता है कि अमुक व्यक्ति सच बोल रहा है। लेकिन हाल ही में पुलिस ने भी इस तरह की क़सम खिलाकर सच्चाई का फ़ैसला किया। दरअसल, एक कुत्ते पर दो लोगों ने अपना हक़ जताया, तब पुलिस ने सच जानने के लिए पीपल की क़सम खिलाई और फ़ैसला किया। आइए जानें।
रॉटविलर नस्ल के कुत्ते पर दो लोगों ने जताया अपना हक़
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फ़तेहाबाद सिटी थाने में बुधवार को दो लोगों ने रॉटविलर नस्ल के एक कुत्ते पर अपना हक़ जताया। दो घंटे तक चली बहस के बास भी साबित नहीं हो सका कि कुत्ते का असली मालिक कौन है। इसके बाद पुलिस ने डॉगी टेस्ट भी लिया, लेकिन वह भी फेल हो गया। अंत में पुलिस ने पंचायत के बीच पीपल की क़सम खाने को कहा और जिसने क़सम खाई उसे कुत्ता सौंप दिया गया।
शिकायत लेकर पुलिस के पास पंहुचा था युवक
पुलिस के अनुसार, DAV स्कूल के पास भेड़ियाखेड़ा रोड पर रहने वाले अनिल ने पुलिस को शिकायत की कि छह दिन पहले काठमंडी निवासी प्रवीन गली में घूम रहे उनके कुत्ते को उठा ले गया। वहीं, प्रवीन ने दावा किया कि आठ महीने पहले उसका कुत्ता चोरी हो गया था, जो यही है। इसके बाद प्रवीन ने अनिल को कुत्ता देने से मना कर दिया। पुलिस को समझ में ही नहीं आ रहा था कि इसका फ़ैसला कैसे किया जाए।
अनिल का पक्ष था मज़बूत
पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार ने दोनों युवकों को थाने में अलग-अलग बैठा दिया। पुलिस ने कहा कि कुत्ता जिसके पास जाएगा, वही कुत्ते का असली मालिक होगा। कुत्ता सूंघते हए दोनों युवकों के पास चला गया। जब अनिल ने बैठने को कहा तो कुत्ता बैठ गया। जब उसने कमरे में जाने के लिए कहा, तब कुत्ता कमरे में भी चला गया। यहाँ अनिल का पक्ष मज़बूत था, लेकिन पुलिस फ़ैसला नहीं कर पाई।
पीपल की क़सम खाने के बाद प्रवीन का हुआ कुत्ता
टेस्ट के बाद भी जब प्रवीन सहमत नहीं हुआ, तब अनिल ने कहा कि अगर प्रवीन पीपल की क़सम खाता है, तो वह कुत्ता ले जा सकता है। इसके बाद प्रवीन ने पंचायत के बीच पीपल को छूकर क़सम खाई और कुत्ता लेकर चला गया।
SHO ने की मामले की पुष्टि
मामले में सिटी थाने के SHO यादविंद्र सिंह ने बताया कि थाने में एक अधिकारी के पास मामला आया था। उन्होंने आगे कहा, "जब कुत्ते के असली मालिक का पता लगाने के लिए कुत्ते का टेस्ट लिया गया, तो कुत्ता दोनों के पास चला गया। इससे यह तय करना मुश्किल हो गया कि कुत्ते का असली मालिक कौन है।" सिंह ने बताया, "फिर पीपल की क़सम खाने वाले युवक को कुत्ता सौंप दिया गया।"